खाटूश्यामजी जन्मोत्सव पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 5.11 लाख श्रद्धालुओं पहुुंचे बाबा के दरबार

खाटूश्यामजी जन्मोत्सव पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 5.11 लाख श्रद्धालुओं पहुुंचे बाबा के दरबार

तीन दिन चला बाबा श्याम का जन्मोत्सव, मंदिर में गूंजे जयकारे

AI तकनीक से श्रद्धालुओं की गिनती, भक्तों की भीड़ ने बनाया रिकॉर्ड

रात 10 बजे होंगे पट बंद, सोमवार सुबह मंगला आरती से फिर खुलेंगे दर्शन

सीकर, dusrikhabar.com। जिले के खाटूश्यामजी (Khatushyamji) मंदिर में बाबा श्याम जन्मोत्सव (Khatushyamji Janmotsav) के मौके पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा। तीन दिनों तक चले इस धार्मिक पर्व में कुल 5.11 लाख श्रद्धालुओं (511000 Devotees) ने बाबा श्याम के दर्शन किए। मंदिर प्रशासन ने AI मशीनों (AI Machines) की मदद से श्रद्धालुओं की गिनती कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। रविवार को भी भक्त केक (Cake) लेकर बाबा को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 3 नवम्बर, सोमवार, 2025…

राजस्थान के सीकर जिले स्थित खाटूश्यामजी मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी बाबा श्याम का जन्मोत्सव पर्व (Baba Shyam Janmotsav Parv) बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने खाटू नगरी को पूरी तरह श्याममय (Shyam Bhakti) बना दिया। मंदिर कमेटी द्वारा लगाए गए AI मशीनों से आंकड़ा सामने आया कि 31 अक्टूबर की सुबह से रविवार दोपहर 1 बजे तक 5 लाख 11 हजार 15 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

read also:राजस्थान के फलोदी में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर में घुसा ट्रेवलर, 4 बच्चे,10 महिलाएं कुल 15 लोगों की मौत

रविवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ (Devotee Crowd) मंदिर परिसर में दिखाई दी। कई भक्त अपने साथ केक लेकर पहुंचे, जिसे बाबा श्याम के जन्मदिन के प्रतीक रूप में मंदिर परिसर के बाहर बांटा गया। हालांकि, रविवार को भीड़ पहले दो दिनों की तुलना में कुछ कम रही, लेकिन दर्शन की सभी लाइनों में भक्तों का तांता लगा रहा।

read also: सांवरिया सेठ से जो मांगो मिल जाता है

तीन दिनों में लाखों भक्तों ने किए दर्शन

खाटूश्यामजी जन्मोत्सव (Khatushyamji Janmotsav 2025) के तीन दिनों के दौरान दशमी, एकादशी और द्वादशी को लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। दशमी के दिन 94 हजार 15, एकादशी को 3.15 लाख और द्वादशी को दोपहर 1 बजे तक 1.02 लाख भक्तों ने दर्शन किए। मंदिर प्रशासन के अनुसार, दोपहर बाद भीड़ कुछ कम हुई, और रात को शयन आरती (Shayan Aarti) के बाद रात 10 बजे मंदिर के पट बंद (Mandir Pat Bandh) कर दिए जाएंगे। इसके बाद सोमवार सुबह 4:30 बजे मंगला आरती (Mangla Aarti) के साथ दर्शन दोबारा शुरू होंगे।

read also:“नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?

तीन दिन से खुले हैं बाबा श्याम के पट

दशमी की सुबह से बाबा श्याम (Baba Shyam Darshan) लगातार भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। केवल रात्रि श्रृंगार के दौरान कुछ मिनटों के लिए ही मंदिर में दर्शन बंद किए गए। तीन दिवसीय जन्मोत्सव पर्व के सुचारू आयोजन के लिए 2600 से अधिक सुरक्षाकर्मी (Security Personnel) खाटू कस्बे में तैनात रहे। इनमें राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police), RAC और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल थे।

read also:भैरू बाबा के नाम पर करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का आरोप : 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़…!

AI तकनीक से सटीक आंकड़ा

इस बार खाटूश्यामजी मंदिर प्रशासन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) तकनीक का उपयोग कर श्रद्धालुओं की गणना की। AI मशीनें मंदिर के मुख्य द्वार और निकास बिंदुओं पर लगाई गईं, जिनसे श्रद्धालुओं की सटीक संख्या (Devotee Count) दर्ज की गई। यह पहला मौका है जब खाटूश्यामजी दर्शन की गिनती आधुनिक तकनीक की मदद से की गई। 

———–

Khatushyamji Janmotsav, Khatushyamji Temple, Sikar Khatushyamji, Baba Shyam Darshan, AI Machine Devotee Counting, Baba Shyam Birthday, Khatu Mela, Rajasthan Religious Event, Mangala Aarti, #Khatushyamji, #KhatushyamjiJanmotsav, #SikarNews, #BabaShyamDarshan, #AIMachineCounting, #KhatuMela, #RajasthanReligiousNews, #ShyamBhakti, #ManglaAarti,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com