
उदयपुर में सड़क हादसे के बाद बवाल: भीड़ का पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, DSP समेत कई घायल
हादसे के बाद ग्रामीणों का हंगामा, मुआवजे की मांग पर जाम
कार ने बाइक सवार को 20 फीट तक घसीटा, मौके पर मौत
पुलिस की नाकाबंदी में 40 मिनट में पकड़ा गया कार चालक
उदयपुर,dusrikhabar.com। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे DSP सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।
read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 24 अक्टूबर, शुक्रवार, 2025…

क्या है पूरा घटनाक्रम:
घटना सायरा थाना क्षेत्र के सादरा गांव के बरवाड़ा हाईवे-162 पर हुई। जानकारी के अनुसार, कटार ग्राम पंचायत के जागड़ों की भागल निवासी खेमाराम गमेती का पुत्र अंबालाल (28) दोपहर करीब 2 बजे उदयपुर शहर मजदूरी के लिए जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी और 20 फीट तक घसीटते हुए ले गई।
read also:नाहरगढ़ के जयपुर वैक्स म्यूज़ियम में ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का भव्य अनावरण
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नाकाबंदी कर 40 मिनट के भीतर कार ड्राइवर को पकड़ लिया।
ग्रामीणों का हंगामा और पुलिस पर हमला:
हादसे के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
DSP सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि, “समझाइश के दौरान कुछ लोग पहाड़ी पर चढ़कर पथराव करने लगे। एक पत्थर मुझे भी लगा, जबकि गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह और 7 से 8 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।”

स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया। मौके पर सायरा, गोगुंदा और केलवाड़ा थाना क्षेत्रों की अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों की ग्रामीणों से अपील:
पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीण अब तक आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।
———–
Udaipur accident, Saira police station, Barwara highway, police stone pelting, tear gas, DSP injured, Rajasthan police, road accident, compensation, Udaipur news, #UdaipurNews, #RajasthanPolice, #SairaAccident, #DSPInjured, #UdaipurProtest, #RajasthanBreakingNews, #TrafficAccident, #UdaipurHighway, #PoliceAction,
