नाहरगढ़ के जयपुर वैक्स म्यूज़ियम में ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का भव्य अनावरण

नाहरगढ़ के जयपुर वैक्स म्यूज़ियम में ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का भव्य अनावरण

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया लोकार्पण, भावुक होकर कहा – “वे राष्ट्र के गौरव थे”

महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर भवानी सिंह की वीरता और देशभक्ति को समर्पित ऐतिहासिक क्षण

जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर नाहरगढ़ किला एक बार फिर गौरव के क्षण का साक्षी बना, जब जयपुर वैक्स म्यूज़ियम में महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने अपने पिता की प्रतिमा का लोकार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 24 अक्टूबर, शुक्रवार, 2025…

नाहरगढ़ के जयपुर वैक्स म्यूज़ियम में ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का भव्य अनावरण

ब्रिगेडियर भवानी सिंह की वीरता को मिला सम्मान

महाराजा सवाई भवानी सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित इस विशेष समारोह में जयपुर वैक्स म्यूज़ियम के “रॉयल दरबार सेक्शन” में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। कलाकारों ने महीनों तक रिसर्च और बारीकी से अध्ययन के बाद इस वैक्स प्रतिमा को साकार किया। इसका क्ले मॉडल (प्रथम रूप) अप्रैल माह में उनकी पुण्यतिथि पर जारी किया गया था।

read also:उदयपुर में पर्यटन का नया रिकॉर्ड: होटल-रिसॉर्ट्स में 90 % से अधिक ऑक्युपेंसी, रोज आ रहे 20000 से ज्यादा पर्यटक…

नाहरगढ़ के जयपुर वैक्स म्यूज़ियम में ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का भव्य अनावरण

समारोह में ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह के जीवन, अनुशासन और वीरता पर आधारित आठ मिनट की विशेष डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई, जिसने उपस्थित सभी अतिथियों को भावुक कर दिया।

read also:गोवर्धन पूजा पर CM भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना

नाहरगढ़ के जयपुर वैक्स म्यूज़ियम में ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का भव्य अनावरण

“वे सिर्फ मेरे पिता नहीं, राष्ट्र के गौरव थे” – दिया कुमारी

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भावनात्मक शब्दों में कहा “यह क्षण मेरे लिए गर्व और भावनाओं से भरा है। मेरे पिता ने देश की सेवा को सर्वोपरि माना। उनकी प्रतिमा जयपुर आने वाले हर व्यक्ति को राष्ट्रप्रेम और साहस का संदेश देगी।” उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान की शौर्य परंपरा को जीवित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, और यह म्यूज़ियम आने वाली पीढ़ियों को इतिहास से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम है।

read also:(कैपिटल ऑफ द बाइसिकल) एम्सटर्डम की साइकिल संस्कृति: सेहत, पर्यावरण और जीवनशैली का उत्कृष्ट उदाहरण…

नाहरगढ़ के जयपुर वैक्स म्यूज़ियम में ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का भव्य अनावरण

म्यूज़ियम में इतिहास और आधुनिकता का संगम

जयपुर वैक्स म्यूज़ियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि ब्रिगेडियर भवानी सिंह की प्रतिमा “रॉयल दरबार” को और अधिक ऐतिहासिक गहराई प्रदान करती है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि भारत के इतिहास और वीरता के स्वर्णिम अध्यायों को जन-जन तक पहुँचाना है।” म्यूज़ियम में पहले से ही महाराणा प्रताप, सवाई जय सिंह द्वितीय, सवाई माधो सिंह द्वितीय और महारानी गायत्री देवी जैसी ऐतिहासिक हस्तियों की वैक्स प्रतिमाएं प्रदर्शित हैं।

read also:पुष्कर मेले में आए 11 लाख तक के घोडे़: श्रद्धालुओं-टूरिस्ट की भीड़, पानी ज्यादा भरा होने से सरोवर के घाटों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम

नाहरगढ़ के जयपुर वैक्स म्यूज़ियम में ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का भव्य अनावरण

जयपुर पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि इस नई प्रतिमा के जुड़ने से जयपुर वैक्स म्यूज़ियम पर्यटकों के लिए और भी आकर्षक बनेगा। यह न केवल एक कला प्रदर्शनी है, बल्कि राजस्थान की संस्कृति, शौर्य और गौरव का जीवंत दस्तावेज़ है।

read also:सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की कुलगुरु की छुट्टियां फिर बढ़ाने की तैयारी: एक महीने का और मिल सकता अवकाश; कोटा के बीपी सारस्वत के पास एक्स्ट्रा चार्ज

———— 

Jaipur Wax Museum, Nahargarh Fort, Brigadier Sawai Bhawani Singh, Diya Kumari, Rajasthan Tourism, Mahavir Chakra, Jaipur News, Royal Durbar Section, Museum in Jaipur, Jaipur Heritage, #JaipurWaxMuseum, #BrigadierBhavaniSingh, #DiyaKumari, #RajasthanTourism, #NahargarhFort, #JaipurNews, #IndianArmy, #HeritageJaipur, #RoyalFamily

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com