
जयपुर मेट्रो ने दी दीपावली पर लोगों को राहत, मेट्रो ने बढ़ाए फेरे, अब रात 11:20 बजे तक चलेगी मेट्रो…
दीपावली सीजन में जयपुर मेट्रो के फेरों में बढ़ोतरी
परकोटे की रौनक देखने वालों के लिए मेट्रो बनी सबसे बेहतर सुविधा
21 अक्टूबर तक चलेगी रात 11:20 बजे तक आखिरी मेट्रो
जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वैभव गालरिया बोले- “जयपुर मेट्रो हमेशा शहरवासियों के साथ खड़ी है और हर त्यौहार पर बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर, dusrikhabar.com। जयपुर मेट्रो ने दीपावली सीजन में यात्रियों के लिए विशेष सुविधा का ऐलान किया है। त्योहार के दौरान शहर में बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2025 तक मेट्रो ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जयपुर मेट्रो प्रशासन ने इस अवधि में यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो के फेरे बढ़ाकर 208 कर दिए हैं।
read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 18 अक्टूबर, शनिवार, 2025…
दीपावली पर्व पर परकोटे की ऐतिहासिक बाजारों में रोशनी और सजावट का नजारा देखने बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए जयपुर मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों को राहत दी है। जयपुर मेट्रो के फेरों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है ताकि शहरवासी और पर्यटक बिना ट्रैफिक झंझट के अपनी मंज़िल तक आसानी से पहुंच सकें।
read also:Panch Parva 2025: धनतेरस से भाई दूज तक छाएगी त्योहारों की रौनक, इस बार 6 दिन का रहेगा पंच पर्व
इस अवधि में शहर में सिटी बसों, मिनी बसों और ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, इसलिए मेट्रो सबसे सुविधाजनक विकल्प साबित होगी। जयपुर मेट्रो प्रशासन ने घोषणा की है कि अब आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 11:20 बजे मानसरोवर और बड़ी चौपड़ स्टेशन से चलेगी।
read also:दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम की विशेष तैयारियां, 9.33% अधिक बस संचालन…

जयपुर मेट्रो प्रबंध निदेशक, IAS वैभव गालरिया
जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वैभव गालरिया ने बताया कि दीपावली के दौरान मेट्रो संचालन को और बेहतर बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
उन्होंने जयपुरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “जयपुर मेट्रो हमेशा शहरवासियों के साथ खड़ी है और हर त्यौहार पर बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
————-
Jaipur Metro, Diwali Metro Time, Jaipur Metro Trips Increased, Jaipur Metro Timings Diwali 2025, Jaipur Traffic System, Vaibhav Galaria, #JaipurMetro, #Diwali2025, #JaipurNews, #RajasthanNews, #PublicTransport, #DiwaliFestival, #MetroService,