
प्रख्यात व्यंग्यकार और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. यश गोयल का निधन, साहित्य जगत में शोक की लहर…
राजस्थान साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित रहे डॉ. गोयल
व्यंग्य लेखन और पत्रकारिता में दी लंबी सेवाएं
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया से जुड़े रहे, अमेरिका में भी किया शोध कार्य
जयपुर, dusrikhabar.com। साहित्य और पत्रकारिता जगत के लिए आज का दिन शोकभरा रहा। प्रसिद्ध व्यंग्यकार, पत्रकार और लेखक डॉ. यश गोयल का बुधवार शाम बीमारी के बाद निधन हो गया। वे लंबे समय से रक्त कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन से राजस्थान सहित देशभर के साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 17 अक्टूबर, शुक्रवार, 2025…
डॉ. यश गोयल ने 1978 में जोधपुर से पत्रकारिता की शुरुआत की थी और उसके बाद वे प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) से लंबे समय तक जुड़े रहे। उन्होंने जयपुर, दिल्ली और लखनऊ में सक्रिय पत्रकारिता की। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका में विज्ञान अनुसंधान कार्य किया और पत्रकारिता में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
read also:प्रेरक व्यक्तित्व को नेशनल रिकग्निशन, ‘फॉरएवर स्टार इंडिया’ ने सम्मान ने किया सम्मानित…
बतौर लेखक, डॉ. गोयल को अपने व्यंग्य लेखन के लिए जाना जाता था। उन्हें राजस्थान साहित्य अकादमी के कन्हैयालाल सहल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जो उन्हें उनकी चर्चित कृति “नामुमकिन नेता” के लिए मिला था।
उनकी अन्य प्रसिद्ध रचनाओं में “गुण सूत्र”, “मंत्री का चश्मा”, “कुर्सी का देवदास” (व्यंग्य), और “उतरा हुआ कोट”, “कागज़ के हाथ” (कहानी संग्रह) शामिल हैं। उनकी रचनाएँ आज भी समाज की सच्चाइयों पर तीखा व्यंग्य करती हैं।
read also:धनतेरस पर गुरु बनाएंगे ये योग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
परिवार में वे धर्मपत्नी और दो पुत्रों को पीछे छोड़ गए हैं। डॉ. गोयल की अंतिम यात्रा शुक्रवार सुबह 10 बजे उनके निवास जादौन नगर से प्रारंभ होकर मोक्ष धाम पहुंचेगी।
————
Dr. Yash Goyal, Satirist, Journalist, Rajasthan Sahitya Academy, Impossible Leader, Press Trust of India, Jodhpur Journalism, Jaipur News, Literary News, Writer Death, #YashGoyal, #RajasthanNews, #HindiSahitya, #Journalism, #SatireWriter, #PTI #JaipurNews, #SahityaSamachar, #YashGoyalDeath,