
जयपुर कैंसर रिलीफ सोसायटी के रजत जयंती पर राज्यपाल बोले-कैंसर जागरुकता के लिए समाज मिलकर करे प्रयास
कैंसर पर विजय पाने वाले रोगियों का सम्मान, स्मारिका ‘मृत्युंजय’ का हुआ लोकार्पण
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े बोले – एचपीवी वैक्सीन और जागरूकता ही है गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव का उपाय
25 साल की सेवा यात्रा पूरी, जयपुर कैंसर रिलीफ सोसायटी ने बढ़ाया जनस्वास्थ्य के प्रति समर्पण
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर कैंसर रिलीफ सोसायटी ने अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को राजधानी जयपुर के कांस्टीट्यूशन क्लब में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने कैंसर जागरूकता के लिए समाज के सभी वर्गों से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 12 अक्टूबर, रविवार, 2025…
कार्यक्रम में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हेल्थ वेलफेयर ग्रुप के अकादमिक चीफ एवं डीन डॉ. अरुण चघले, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, कनोरिया कॉलेज के चेयरमैन कैलाश कनोरिया, महेश्वरी टी कंपनी के चेयरमैन गौरीशंकर परवाल और उद्योगपति सरोज खेमका विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
समारोह के दौरान राज्यपाल ने संस्था की स्मारिका ‘मृत्युंजय’ का लोकार्पण किया और कैंसर पर विजय प्राप्त करने वाले दो रोगियों का सम्मान भी किया।
read also:राजीविका × ARCH डिज़ाइन प्रोजेक्ट का समापन
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अपने संबोधन में कहा कि “कैंसर एक गंभीर लेकिन समय पर पहचान होने पर उपचार योग्य रोग है। समाज में कैंसर जागरूकता को बढ़ाना आवश्यक है ताकि लोग शुरुआती लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज करा सकें।”
उन्होंने कहा कि एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
राज्यपाल ने बताया कि भारत में हर वर्ष लगभग 1.25 लाख महिलाएं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से प्रभावित होती हैं, जिनमें से लगभग 70 हजार महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। “हर आठ मिनट में एक महिला इस बीमारी से अपनी जान गंवाती है — इसलिए समाज को जागरूक होना ही होगा,”
उन्होंने बालिकाओं के स्वास्थ्य के साथ कैंसर जैसे भयानक जीवाणु संक्रमण से बचाने की मुहिम और टीकाकरण के संस्था के प्रयासों की सराहना की।
read also:गीतांजली नर्सिंग कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
उन्होंने जयपुर कैंसर रिलीफ सोसायटी के टीकाकरण और जनजागरण प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था युवाओं को भी जोड़कर स्वस्थ जीवनशैली और कैंसर से बचाव के लिए प्रेरित करे। राज्यपाल ने जोर दिया कि राजस्थान में कैंसर के मामले राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं, इसलिए शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंसर जागरूकता अभियान चलाए जाएं।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने कैंसर रोग पर विजय पाने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया। साथ ही, संस्था से जुड़े उन सदस्यों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्षों से कैंसर निवारण और सहायता कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया।
समारोह का संचालन सोसायटी की महामंत्री सीमा सेठी ने किया, जबकि मीडिया संयोजक ध्रुव दास अग्रवाल ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष आर.पी. कयाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आने वाले वर्षों में कैंसर जागरूकता और रोकथाम की दिशा में और अधिक सक्रिय प्रयासों का संकल्प लिया।
————-
Jaipur Cancer Relief Society, Silver Jubilee Celebration, Cancer Awareness, Haribhau Bagde, HPV Vaccine, Cervical Cancer, Mrityunjay Souvenir, Jaipur Event, Cancer Prevention, #CancerAwareness, #JaipurEvents, #HPVVaccine, #JaipurCancerReliefSociety, #MentalHealth, #WomenHealth, #RajatJayanti, #CervicalCancerAwareness, #RajBhavanRajasthan,