13 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित रहेंगे जयपुर दौरे पर, 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना करेंगे लॉन्च…

13 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित रहेंगे जयपुर दौरे पर, 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना करेंगे लॉन्च…

तीन महीने में तीसरी बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर

 जयपुर में 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना करेंगे लॉन्च

 13 अक्टूबर को करेंगे योजना का शुभारंभ और प्रदर्शनी का उद्घाटन

जिला कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था पर करेंगे संबोधन

राइजिंग राजस्थान समिट के निवेश प्रस्तावों की होगी ग्राउंड ब्रेकिंग

जयपुर,dusrikhabar.com। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को तीसरी बार तीन महीनों के भीतर राजस्थान का दौरा करेंगे। इस बार वे जयपुर में 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ करेंगे, साथ ही जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। अपने इस दौरे में वे राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन, निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग और विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 10 अक्टूबर, शुक्रवार, 2025…

मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ:

राजस्थान में आगामी 13 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा। वे राज्य सरकार की 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे, जिससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

इसी दिन शाह तीन नए आपराधिक कानूनों के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी कानून और न्याय व्यवस्था में सुधार को दर्शाएगी।

read also:MNIT जयपुर का 19वां दीक्षांत समारोह 11 को, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि…

अमित शाह राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत मिले निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी शामिल होंगे। इस मौके पर वे विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिससे राज्य में औद्योगिक प्रगति को नई दिशा मिलेगी।

कानून-व्यवस्था पर होगी समीक्षा:

शाह जिला कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को भी संबोधित करेंगे, जिसमें कानून व्यवस्था, भू-प्रबंधन, सुशासन और सामाजिक-आर्थिक विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर इस दौरे की तैयारियों की समीक्षा की।

read also:राजस्थान पर्यटन की मासिक ‘अनहद’ श्रृंखला में उस्ताद शुजात हुसैन खान होंगे मुख्य आकर्षण…

इस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री प्रदेश के स्कूल छात्रों को यूनिफॉर्म वितरण और दुग्ध उत्पादकों को सब्सिडी राशि का हस्तांतरण भी करेंगे।

राजनीतिक और विकासात्मक दृष्टि से अहम दौरा:

अमित शाह का यह दौरा राजस्थान में विकास, निवेश और प्रशासनिक सुधारों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पिछले तीन महीनों में शाह का यह तीसरा राजस्थान दौरा है, जो केंद्र सरकार की प्रदेश में सक्रिय भागीदारी को रेखांकित करता है।

read also:दूसरी बार घर बसा रहा मशहूर एक्टर, गुपचुप की सगाई, रश्मि देसाई का रह चुका Ex

——-

Amit Shah Rajasthan tour, 150 units free electricity scheme, Jaipur program, Collector SP conference, Rising Rajasthan Summit, Home Minister Amit Shah, Rajasthan government schemes, Bhajanlal Sharma, Law and order Rajasthan, #AmitShah, #RajasthanNews, #JaipurEvents, #FreeElectricityScheme, #RisingRajasthan, #BhajanlalSharma, #CollectorSPConference, #LawAndOrderRajasthan, #DevelopmentNews, #PoliticsIndia,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com