
जयपुर के SMS हॉस्पिटल में भीषण आग पर ताज़ा अपडेट, ट्रॉमा सेंटर के ICU में 8 मरीजों की मौत…
SMS हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के ICU आग में 8 मरीजों की मौत
देर रात हादसे से मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट से लगी आग का अनुमान
रविवार रात 11.20 बजे ट्रोमा सेंटर के न्यूरो ICU के स्टोर में लगी आग
परिजनों ने बताया – आग लगने से पहले धुआं देखा था, पर ध्यान नहीं दिया गया
फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे में पाया आग पर काबू, जांच के आदेश
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल में रविवार देर रात एक भीषण अग्निकांड हुआ। ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो ICU में लगी आग से 8 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के वक्त ICU में कुल 11 मरीज भर्ती थे। घटना के बाद पूरे हॉस्पिटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और परिजन अपने मरीजों को बिस्तर सहित बाहर सड़क पर ले आए।
read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 6 अक्टूबर, सोमवार, 2025…
कैसे हुआ हादसा — स्टोर रूम से उठी लपटें, पूरा वार्ड धुएं से भर गया
घटना रात करीब 11:20 बजे हुई जब ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो ICU के स्टोर रूम से धुआं उठता दिखाई दिया। यहां पेपर, मेडिकल उपकरण और ब्लड सैंपलर ट्यूब्स रखी थीं, जिससे आग तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पूरा वार्ड घने धुएं से भर चुका था।
फायर कर्मचारी अवधेश पांडे ने बताया कि अंदर जाना मुश्किल था, इसलिए खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर से पानी की बौछारें की गईं। आग पर काबू पाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगा।
परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप — “20 मिनट पहले बताया था, किसी ने ध्यान नहीं दिया”
भरतपुर निवासी शेरू ने बताया कि उन्होंने आग लगने से 20 मिनट पहले धुआं उठता देखा और स्टाफ को सूचित किया, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। धीरे-धीरे धुआं और प्लास्टिक की ट्यूबें पिघलने लगीं, जिसके बाद वार्ड बॉय वहां से भाग निकले। शेरू ने कहा — “हमने अपने मरीज को खुद बिस्तर समेत बाहर निकाला। दो घंटे बाद उसे ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया गया, लेकिन अब तक उसकी हालत की कोई जानकारी नहीं दी गई है।”
read also:जयपुर कैंसर रिलीफ सोसाइटी ने रजत जयंती वर्ष में शुरू किया मुफ्त एचपीवी टीकाकरण…
इनकी गई जानें — 8 मरीजों की मौत से अस्पताल में मातम
इस हादसे में जिन मरीजों की मृत्यु हुई, उनमें पिंटू (सीकर), दिलीप (आंधी-जयपुर), श्रीनाथ (भरतपुर), रुकमणि (भरतपुर), कुषमा (भरतपुर), सर्वेश (आगरा), बहादुर (सांगानेर), और दिगंबर वर्मा शामिल हैं।

फोटो सौजन्य दैनिक भास्कर
ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि ICU में 11 मरीज थे, जिनमें से कुछ को तुरंत बाहर निकाला गया, लेकिन 6 मरीज अंदर फंस गए। अंदर टॉक्सिक गैस होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आई।
read also:रात 11 बजे धुआं निकलना शुरू हुआ, मरीजों को बेड सहित लेकर भागे तीमारदार, जयपुर अग्निकांड में 6 मौतें
फायर ब्रिगेड की तत्परता से बची बड़ी दुर्घटना
फायर विभाग की टीमों ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सभी मरीजों को बेड सहित सड़क पर शिफ्ट किया गया। कई मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने पर ऑक्सीजन दी गई। अगर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो यह हादसा और भी भयावह रूप ले सकता था।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा — “SMS हॉस्पिटल आग हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”
राज्य सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने पर विचार किया जा रहा है।
हॉस्पिटल में हड़कंप का माहौल
आग लगने के बाद एसएमएस परिसर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल रहा। कई परिजन अपने मरीजों को सड़क पर बिस्तर सहित लेटे हुए देख रहे थे। हॉस्पिटल प्रशासन ने तत्काल सभी मरीजों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया और आग पर काबू पाने के बाद स्थिति सामान्य की। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ यह हादसा स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाता है। अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट और उपकरणों की नियमित जांच अब समय की जरूरत बन गई है।
अपडेट:-
इधर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अनुसार केवल 6 मरीजों की मौत हुई है। चिकित्सा अफसरों के अनुसार सर्वेश (आगरा) और दिगंबर वर्मा की मौत की पुष्टि नहीं की है। (सुबह 11 बजे तक)
————
SMS Hospital fire, Jaipur hospital accident, Trauma Centre ICU, Jaipur Fire Brigade, Rajasthan hospital fire, Jaipur news, Rajasthan accident, Sawai Mansingh Hospital, 8 patients died in fire, #Jaipur, #SMSHospital, #Fire, #ICUAccident, #Rajasthan_News, #BreakingNews, #FireAccident, #AshokGehlot,ु #JaipurFire, #SMSHospital, #RajasthanNews, #BreakingNews, #HospitalFire, #ICUAccident, #SMSICU, #JaipurAccident, #RajasthanUpdate, #FireInciden, #JaipurToday,