
एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का IPO 30 सितंबर को…
एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड के IPO का प्राइस बैंड 95 से 100 प्रति शेयर, 30 को खुलेगा IPO
निवेशकों को मिलेगा 150 शेयरों का न्यूनतम लॉट
कंपनी जुटाएगी 135 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल के लिए
जयपुर, dusrikhabar.com। एग्रोकेमिकल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड 30 सितंबर 2025 को अपना पहला इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹95 से ₹100 प्रति शेयर तय किया है। यह ऑफर 3 अक्टूबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। आज जयपुर स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में एक प्रेसवार्ता कर कंपनी के डायरेक्टर ओम प्रकाश चौधरी ने मीडिया को यह जानकारी दी।
इस IPO के तहत कुल 1.92 करोड़ से अधिक शेयर जारी होंगे। ऑफर से जुटाई गई 135 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। फ्रेश इश्यू से मिलने वाले 135 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए और जनरल कॉर्पोरेट कामों के लिए होगा।
कंपनी का बिजनेस और प्रोडक्ट्स
एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड एक स्थापित एग्रोकेमिकल कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2002 में हुई थी। कंपनी इंसेक्टिसाइड्स, हर्बिसाइड्स, फंगिसाइड्स और प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर्स समेत कई प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके अलावा माइक्रो-न्यूट्रिएंट फर्टिलाइजर्स और बायो फर्टिलाइजर्स भी इसके पोर्टफोलियो में शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट में उपस्थिति
कंपनी अपने प्रोडक्ट्स न केवल भारत के 19 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में सप्लाई करती है, बल्कि UAE, बांग्लादेश, चीन, तुर्की, मिस्र, केन्या और नेपाल जैसे देशों में भी एक्सपोर्ट करती है। इसके प्रमुख क्लाइंट्स में DCM श्रीराम लिमिटेड, IFFCO MC क्रॉप साइंस, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज, मैनकाइंड एग्रीटेक और HPM केमिकल्स शामिल हैं।
वित्तीय प्रदर्शन
FY25 में कंपनी ने लगभग ₹502.2 करोड़ का रेवेन्यू और ₹25.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। वहीं FY23 में यह रेवेन्यू ₹397.8 करोड़ और प्रॉफिट ₹14.8 करोड़ था। कंपनी का लगातार बेहतर प्रदर्शन इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है।
IPO अलॉटमेंट डिटेल्स
यह ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रोसेस से होगा, जिसमें:
-
अधिकतम 50% हिस्सा QIBs (Qualified Institutional Buyers) को
-
न्यूनतम 15% हिस्सा Non-Institutional Investors को
-
और कम से कम 35% हिस्सा Retail Investors को अलॉट होगा।
एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड के बारे में
2002 में बनी ये कंपनी एक एग्रोकेमिकल कंपनी है, जो फसलों के पूरे लाइफ साइकिल को सपोर्ट करने वाले ढेर सारे एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स मुख्य फसलों, सब्जियों और हॉर्टिकल्चरल क्रॉप्स की खेती के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो भारत में दोनों एग्री-सीजन्स (खरीफ और रबी) में यूज होते हैं। 31 मार्च 2025 तक, कंपनी को अपने एग्रोकेमिकल्स के लिए 410 जेनेरिक रजिस्ट्रेशन मिल चुके हैं, जिनमें 380 फॉर्मूलेशन ग्रेड और 30 टेक्निकल ग्रेड के हैं।
इसके मेन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इंसेक्टिसाइड्स, हर्बिसाइड्स, फंगिसाइड्स और प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर्स शामिल हैं। कंपनी माइक्रो-न्यूट्रिएंट फर्टिलाइजर्स और बायो फर्टिलाइजर्स जैसे दूसरे एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स भी बनाती है।
अभी तक कंपनी अपने इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज से टेक्निकल ग्रेड और फॉर्मूलेशन ग्रेड के एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स बनाती है। टेक्निकल ग्रेड का मतलब है एक्टिव इंग्रीडिएंट्स के रॉ, अनप्रोसेस्ड फॉर्म्स, जो पेस्टीसाइड्स, हर्बिसाइड्स, फंगिसाइड्स और फर्टिलाइजर्स (टेक्निकल्स/टेक्निकल ग्रेड) बनाने में यूज होते हैं।
————
एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड IPO, एग्रोकेमिकल कंपनी IPO, इनिशियल पब्लिक ऑफर, एडवांस एग्रोलाइफ प्राइस बैंड, IPO सब्सक्रिप्शन, B2B एग्रोकेमिकल्स, एग्रोकेमिकल इंडस्ट्री, #AdvanceAgrolifeIPO, #IPO2025, #StockMarket, #AgrochemicalIndustry, #InvestingNews, #ShareMarketUpdate,