
डेयरी विकास में राजस्थान बना मिसाल: केंद्रीय मंत्री बघेल ने जयपुर डेयरी के नवाचारों की सराहना की
जयपुर डेयरी का जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट बना देशभर के लिए आदर्श मॉडल
महिला सशक्तिकरण और मायरा योजना से दुग्ध उत्पादकों को मिल रही नई पहचान
50 स्वर्णिम वर्ष पूरे कर जयपुर डेयरी ने लिखी सफलता की नई कहानी
नवीन सक्सेना,
जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान डेयरी विकास के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। केंद्रीय डेयरी राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने जयपुर डेयरी का दौरा कर कहा कि राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) देश के सबसे सफल डेयरी मॉडलों में से एक है।
जयपुर डेयरी का जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) प्लांट न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम है। जयपुर डेयरी द्वारा लगाये गये ‘‘जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लान्ट‘‘ की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सही समय पर उठाया गया सराहनीय कदम है। बघेल आज यहां जयपुर डेयरी प्लान्ट का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह देशभर की डेयरियों के लिए एक प्रेरक मॉडल भी है।
read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 25 सितम्बर, गुरुवार, 2025…
राजस्थान डेयरी विकास की उपलब्धियां
केंद्रीय मंत्री बघेल ने बताया कि RCDF ने पिछले वित्तीय वर्ष में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर और 400 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ अर्जित किया है। उन्होंने डेयरी के नवाचारों और महिला सशक्तिकरण योजनाओं की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया।
महिला सशक्तिकरण में राजस्थान का योगदान
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) की प्रशासक और प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने केंद्रीय डेयरी राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल का स्वागत करते हुए उन्हें राज्य में डेयरी विकास, महिला सशक्तिकरण और नवाचारों से जुड़ी उपलब्धियों की जानकारी दी। मंत्री बघेल ने प्रदेश में भारत सरकार की योजनाओं और जीका परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
read also:मां बनने वाली हैं कटरीना कैफ, विक्की कौशल ने शेयर की तस्वीर
श्रुति भारद्वाज ने बताया कि राजस्थान में डेयरी विकास को महिला सशक्तिकरण से जोड़ते हुए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का मकसद दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक और सामाजिक उत्थान का अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर मंत्री बघेल ने जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (JICA) परियोजना की समीक्षा की और उसकी प्रगति पर संतोष जताया। यह परियोजना ग्रामीण डेयरी उत्पादकों के लिए नई संभावनाएँ खोल रही है और सहकारी डेयरी मॉडल को और सशक्त बना रही है।
सहकारी मॉडल बना मजबूत आधार
भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि राजस्थान का सहकारी डेयरी मॉडल न केवल दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ा रहा है, बल्कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान कर रहा है। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी उद्योग तेजी से मजबूत हो रहा है।
मायरा योजना बनी सामाजिक सुरक्षा की मिसाल
जयपुर डेयरी के चेयरमैन ओम प्रकाश पूनिया ने बताया कि मायरा योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों की अधिकतम दो बेटियों की शादी में 21,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस पहल की केंद्रीय मंत्री ने विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का बेहतरीन उदाहरण है।

जीएसटी कम करने और उपभोक्ता जागरूकता पोस्टर का विमोचन करते केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी बघेल, RCDF प्रशासक एवं प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज, जयपुर डेयरी के चेयरमेन ओम प्रकाश पूनिया और जयपुर डेयरी के प्रबन्ध संचालक मनीष फोजदार।
स्वर्णिम 50 वर्ष और उपभोक्ता हितों की पहल
जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फोजदार ने जानकारी दी कि डेयरी ने इस वर्ष अपने 50 स्वर्णिम वर्ष पूरे किए हैं और लाखों दुग्ध उत्पादकों को मजबूत आर्थिक सहारा प्रदान कर रही है। उन्होने बताया कि जयपुर डेयरी सम्पूर्ण उत्तरी भारत में एक आदर्श सहकारी डेयरी का रूप ले चुकी है। इस मौके पर मंत्री बघेल ने जीएसटी कम करने और उपभोक्ता जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ताओं में सरस ब्रांड पर और अधिक विश्वास बढ़ेगा।
———
राजस्थान डेयरी विकास, RCDF, श्रुति भारद्वाज, महिला सशक्तिकरण, जीका परियोजना, सहकारी डेयरी मॉडल, दुग्ध उत्पादक उत्थान, #राजस्थानडेयरी, #RCDF, #महिलासशक्तिकरण, #JICA, #डेयरीनवाचार, #दुग्धउत्पादक