गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. आशीष जाखेटिया ने बार्सिलोना में चमकाया भारत का नाम

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. आशीष जाखेटिया ने बार्सिलोना में चमकाया भारत का नाम

IASLC सम्मेलन में प्रस्तुत हुआ राजस्थान का शोध

3D टाइटेनियम इम्प्लांट से सीने की हड्डी बनाने की अनोखी तकनीक

प्ल्यूरल मेसोथेलियोमा के इलाज पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर चर्चा

सुश्री सोनिया,

उदयपुर, dusrikhabar.com। उदयपुर के गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सर्जन डॉ. आशीष जाखेटिया ने स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित IASLC सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर राज्य का गौरव बढ़ाया। उन्होंने अपने शोध में 3D टाइटेनियम इम्प्लांट से सीने की हड्डी बनाने और प्ल्यूरल मेसोथेलियोमा के इलाज से जुड़े अनुभव साझा किए।

read also: क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 24 सितम्बर, बुधवार , 2025…

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश किए गए इस शोध ने साबित किया कि राजस्थान अब कैंसर उपचार की दिशा में नई तकनीकों के साथ आगे बढ़ रहा है। डॉ. आशीष जाखेटिया द्वारा प्रस्तुत किए गए इन नवाचारों को सम्मेलन में शामिल डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने खूब सराहा।

read also:भारत सरकार ने तय की नई रणनीति: अब हर साल 23 सितंबर को मनाया जाएगा आयुर्वेद दिवस

डॉ. जाखेटिया ने बताया कि 3D टाइटेनियम इम्प्लांट से सीने की हड्डी बनाना मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकता है। वहीं, प्ल्यूरल मेसोथेलियोमा (फेफड़ों की परत में होने वाला दुर्लभ कैंसर) के इलाज में नई संभावनाओं पर भी उन्होंने प्रकाश डाला।

read also:फिल्म-निर्माता महेश भट्ट बोले- सिनेमा का पूरा ढांचा बदल गया: ‘तू मेरी पूरी कहानी’ मूवी के प्रीमियर के लिए आए उदयपुर, बोले- मेरी शुरुआत यहीं से हुई

यह उपलब्धि न केवल गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर के लिए बल्कि पूरे राजस्थान और भारत के लिए गौरव की बात है।

———– 

गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर, डॉ. आशीष जाखेटिया, IASLC सम्मेलन 2025, 3D टाइटेनियम इम्प्लांट, प्ल्यूरल मेसोथेलियोमा इलाज, कैंसर उपचार राजस्थान, बार्सिलोना सम्मेलन, #गीतांजलीहॉस्पिटल, #IASLC, #CancerResearch, #3DTitaniumImplant, #PleuralMesothelioma, #Udaipur, #RajasthanNews,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com