राजेश्वर सिंह ने संभाला राजस्थान राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार…

राजेश्वर सिंह ने संभाला राजस्थान राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार…

पूर्व IAS राजेश्वर सिंह ने नए निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार किया ग्रहण

सिंह ने कहा- निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव पर पर रहेगा जोर

राजेश्वर सिंह के पास है व्यापक प्रशासनिक अनुभव

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं पूर्व राजस्व मण्डल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। सिंह के राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचने पर आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नलिनी कठोतिया एवं अन्य अधिकारियों ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 20 सितम्बर, शनिवार, 2025…

राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचने पर राजेश्वर सिंह ने कहा कि राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों के चुनाव पूरी तरह से संवैधानिक प्रावधानों, न्यायिक निर्णयों और वैधानिकता के आधार पर संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता, तटस्थता, पारदर्शिता और त्रुटिहीनता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी आयोग की मंशा के अनुरूप पूर्ण निष्पक्षता व तटस्थता का परिचय देंगे और चुनाव की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाएंगे।

read also:CJI गवई कल बीकानेर आएंगे: कानून मंत्री भी रहेंगे मौजूद; वकीलों को हाईकोर्ट बैंच मिलने की उम्मीद

गौरतलब है कि राजेश्वर सिंह को जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जालोर एवं जयपुर तथा संभागीय आयुक्त, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर के रूप में चुनाव कार्य के प्रबन्धन व पर्यवेक्षण का विस्तृत एवं व्यापक अनुभव है। इसके अलावा राजेश्वर सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा महा निदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के रूप में पंचायती राज प्रशासन एवं प्रशिक्षण से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहे हैं। ऐसे में उन्हें पंचायती राज चुनावों के समय राज्य का मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया जाना सरकार का बेहद अहम और सूझबूझ वाला निर्णय साबित होगा।

read also:RAS-प्री पास कर चुकी, अब चपरासी भर्ती एग्जाम देने पहुंची: अजमेर में अभ्यर्थियों से हाथ-गले में पहने धागे उतरवाए, देर से आने वालों को एंट्री नहीं

——— 

राजेश्वर सिंह, राज्य निर्वाचन आयुक्त, राजस्थान चुनाव, पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव, पारदर्शी चुनाव, निष्पक्ष चुनाव, चुनाव आयोग राजस्थान, #राजेश्वरसिंह, #राजस्थानचुनाव, #राज्यनिर्वाचनआयुक्त, #पंचायतचुनाव, #नगरीयनिकायचुनाव, #चुनावआयोग। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com