जे.के. सीमेन्ट वर्क्स निम्बाहेड़ा में अभियन्ता दिवस सेलिब्रेशन…

जे.के. सीमेन्ट वर्क्स निम्बाहेड़ा में अभियन्ता दिवस सेलिब्रेशन…

भारतरत्न स्व.मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया को अर्पित की गई श्रद्धांजलि 

जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा में मनाया गया अभियंता दिवस 

यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

निम्बाहेड़ा, dusrikhabar.com।  जे.के. सीमेन्ट वर्क्स निम्बाहेड़ा में अभियन्ता दिवस उत्साह और गरिमामय माहौल में सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल का सभी विभाग प्रमुखों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं सभी अभियन्ताओं की ओर से भारतरत्न स्व. मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

read also:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, डाेनाल्ड ट्रंप ने फोन कर दी बधाई, देशभर में भाजपा की तरफ से कई आयोजन

अभियन्ता दिवस के इस अवसर पर टेक्नीकल हेड मुरली मनोहर लढ्‌ढा, राजेश सोनी तथा माईन्स हेड यतेन्द्र शर्मा ने प्रेरक भाषण देते हुये उपस्थित सभी अभियन्ताओं को अभियन्ता दिवस की शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में दोनों इकाईयों के विभिन्न विभागों प्रोसेस, मेकेनिकल, डब्ल्यूएचआरएस, विद्युत, इन्स्ट्रुमेन्टेशन, पर्यावरण तथा माईन्स विभाग द्वारा भिन्न-भिन्न प्रस्तुतियाँ दी गई। उक्त प्रस्तुतियों द्वारा बताया कि किस प्रकार न्यूनतम संसाधनों का उपयोग करते हुये उन्होनें नई तकनीकी सुधार (Kaizen) लागू करते हुये दक्षता एवं सटीकता में वृद्धि की है।

read also:राजस्थान में आज से फिर मानसून सक्रिय, एक दो दिन में प्रदेश से होगी विदाई, विभाग ने 7 जिलों में जारी किया अलर्ट

सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुये यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने अभियन्ताओं की नवाचार भावनाओं को प्रेरणादायी बताया तथा उन्हें अभियन्ता दिवस की शुभकामनायें देते हुए उनके योगदान की सराहना की। माहौल को ओर जीवन्त बनाने के लिये राजेश सोनी ने गीत प्रस्तुत कर सभी का उत्साह बढ़ाया।

read also:दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर ढेर, गाजियाबाद में पुलिस से हुई थी मुठभेड़

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को दो श्रेणियों सर्वश्रेष्ठ प्रस्तोता एवं सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल में कॉमर्शियल हेड रावेन्द्र गर्ग, एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा एवं खदान हेड यतेन्द्र शर्मा शामिल रहे। निर्णायकों ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये अभियन्ताओं के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की।

read also:जयपुर में 5 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा,6 गिरफ्तार: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चला रहा था फर्जी कॉल सेंटर, किराए पर फ्लैट दिलाने के नाम पर फंसाते थे

सर्वश्रेष्ठ प्रस्तोता में प्रथम पुरस्कार सुश्री श्रेया झा यान्त्रिक विभाग निम्बाहेड़ा को तथा द्वितीय पुरस्कार आशुतोष आर्या इन्स्ट्रुमेन्ट विभाग मांगरोल, को प्रदान किया गया।

read also:छत्तीसगढ़ की चापड़ा चटनी, कश्मीर की कद्दू खीर की खुशबू: उदयपुर में बन रहे 7 राज्यों के परंपरागत व्यंजन, ट्राईबल फूड फेस्टिवल शुरू
सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति में प्रथम पुरस्कार मेकेनिकल विभाग निम्बाहेड़ा को, द्वितीय पुरस्कार गुणवत्ता विभाग मांगरोल एवं खदान विभाग संयुक्त रूप से, को तथा तृतीय पुरस्कार डब्ल्यूएचआराम्स टीम निम्बाहेडा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री माधुरी सिंह एवं सुश्री गीतिका शेखावत ने किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com