राजस्थान के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त बने पूर्व IAS डॉ. राजेश्वर सिंह… पंचायत और शहरी निकाय चुनाव की जिम्मेदारी मिली…

राजस्थान के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त बने पूर्व IAS डॉ. राजेश्वर सिंह… पंचायत और शहरी निकाय चुनाव की जिम्मेदारी मिली…

सेवानिवृत्त IAS अफसर डॉ. राजेश्वर सिंह बने राजस्थान के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त

डॉ. सिंह पूर्व में रह चुके हैं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव

डॉ. राजेश्वर सिंह को पंचायती राज विभागीय बारीकियों की गहन जानकारी 

जयपुर, dusrikhabar.com। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंगलवार शाम एक आदेश जारी कर राजस्थान के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर पूर्व IAS डॉ. राजेश्वर सिंह को नियुक्ति दी। राजस्थान सरकार में डॉ सिंह पूर्व में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

आपको बता दें कि डॉ सिंह पूर्व में पंचायती राज विभाग में अतिरक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। फिलहाल शहरी निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों की जिम्मेदारी भी डॉ सिंह को सौंपी गई है।  

राजेश्वर सिंह के बारे में कहा जाता है कि बेहद ईमानदार, कार्यकुशल प्रशासनिक अफसर के साथ साथ अपने फील्ड के मास्टर आदमी हैं। ऐसा कहा जाता है कि राजेश्वर सिंह आगामी पंचायती राज चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे ।

उनकी नियुक्त और उनकी भूमिका लोकतंत्र की मजबूती में बेहद अहम है और इस दृष्टि से उनकी नियुक्ति को सार्थक कदम माना जा रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com