
सामाजिक सरोकार में एक कदम आगे जेके सीमेंट, राजकीय स्कूल में ओज़ोन दिवस का आयोजन…
सीएसआर के तहत जेके सीमेंट की ओर से स्कूली बच्चों के लिए जागरुकता कार्यक्रम
जे. के. सीमेंट वर्क्स, निम्बाहेड़ा-मांगरोल प्लान्ट और आरएसपीसीबी चित्तौड़गढ़ ने किया ओज़ोन दिवस का आयोजन
जे. के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ कार्यक्रम
ओजोन दिवस पर पोस्टर, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं
सुश्री सोनिया,
निम्बाहेड़ा,dusrikhabar.com। आज के दिन को 16 सितंबर “विश्व ओजोन दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को ओजोन परत के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है। इसी क्रम में जेके सीमेंट मांगरोल के यूनिट हैड मनीष तोषनीवाल एवं एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में राजकीय स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम हुआ।
read also:गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉ ऋषि कुमार शर्मा राज्यस्तरीय सम्मेलन में पैनलिस्ट विशेषज्ञ…
विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर जे. के. सीमेंट वर्क्स, निम्बाहेड़ा व मांगरोल प्लान्ट, आर. एस. पी. सी. बी चित्तोडगढ़ और सी एस आर टीम के सहयोग से फाचर अहीरान और अरनिया जोशी ग्राम पंचायतों के राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को रोचक और सार्थक तरीके से जोड़ते हुए उन्हें ओज़ोन परत के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान जागरूकता सत्र, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा प्रस्त्रोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। उनके उत्तरों से यह स्पष्ट हुआ कि वे पर्यावरणीय विषयों और ओज़ोन संरक्षण की आवश्यकता को गहराई से समझते हैं।
read also:जेके सीमेंट का पर्यावरण सरोकार, निंबाहेड़ा में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम

जेके सीमेंट की ओर से राजकीय स्कूल में ओज़ोन दिवस का आयोजन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा प्रस्नोतरी प्रतियोगिता मे प्रथम द्वातीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओ को पुरस्कार एवं आर एस पी सी बी चित्तोडगढ़ द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ आनंदमय सहभागिता सत्र से समापन हुआ। अंत में छात्रों को पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किए गए, जो पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।
यह कार्यक्रम न केवल जागरूकता फैलाने में सफल रहा बल्कि बच्चों को पर्यावरण की रक्षा के लिए छोटे-छोटे मगर महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रेरित भी किया।
read also:एशिया कप Boycott करने की हिमाकत करेगा पाकिस्तान? लगेगा करोड़ों का चूना, झेलनी पड़ेंगी ये पाबंदियां

जेके सीमेंट की ओर से राजकीय स्कूल में ओज़ोन दिवस का आयोजन…
इस अवसर पर जे के सीमेंट के खनन विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक योगेश दशोरा जी, प्रबन्धक राजेश रवि जी, पर्यावरण विभाग के प्रमुख अजय शर्मा जी, प्रबन्धक माधुरी जी, गीतिका जी, सी एस आर प्रमुख राहुल कुमार जी एच आर टीम से लोकेश जी व आयुष जी आदि उपस्थित थे।
ओजोन परत का महत्व
ओजोन परत पृथ्वी के वायुमंडल में लगभग 15–35 किलोमीटर की ऊँचाई पर पाई जाती है। यह परत सूर्य से निकलने वाली हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट (UV) किरणों को रोकने का कार्य करती है।
यदि ओजोन परत न हो, तो –
-
त्वचा कैंसर, आँखों की बीमारियाँ और प्रतिरोधक क्षमता में कमी जैसी स्वास्थ्य समस्याएँ बढ़ सकती हैं।
-
फसलों की उपज घट सकती है।
-
समुद्री जीवन खासकर फाइटोप्लैंकटन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
read also:हाईवे पर युवक का सिर धड़ से अलग हुआ: बाइक सवारों पर पलटा कंटेनर, 2 की मौत; 2 घंटे तक नीचे दबे रहे
2025 की थीम
हर साल विश्व ओजोन दिवस पर एक नई थीम घोषित की जाती है। 2025 की थीम का उद्देश्य ओजोन परत को संरक्षित करते हुए जलवायु परिवर्तन से लड़ाई को मजबूत बनाना है। (यदि आप चाहें तो मैं आधिकारिक थीम खोजकर यहाँ जोड़ सकता हूँ।)