निर्मायिनी” में उमड़ा मातृशक्ति का संगम, उपमुख्यमंत्री ने दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

निर्मायिनी” में उमड़ा मातृशक्ति का संगम, उपमुख्यमंत्री ने दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

उदयपुर में हुआ “निर्मायिनी” क्षेत्रीय महिला मिलन समारोह का आयोजन 

भारत विकास परिषद् एवं उत्तर पश्चिम क्षेत्र की सहभागिता में आयाेजन

समाज के हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर मौजूद- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

दीप्ति किरण माहेश्वरी से दिया कुमारी ने मिलकर पूछी उनकी कुशलक्षेम

 

 

उदयपुर,dusrikhabar.com, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को उदयपुर के भुवाना स्थित सॉलिटर रिसोर्ट में भारत विकास परिषद्, उत्तर पश्चिम क्षेत्र द्वारा आयोजित क्षेत्रीय महिला मिलन कार्यक्रम “निर्मायिनी” में शामिल हुईं। इस अवसर पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में प्रबुद्ध महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया और उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी क्षेत्री महिला सम्मेलन में

अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। राज्य सरकार भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “माँ को प्रथम गुरु माना जाता है और संस्कारों की शुरुआत घर से होती है। महिलाएं केवल परिवार ही नहीं, बल्कि संस्कारवान समाज और राष्ट्र की भी निर्माता होती हैं।”

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति, त्योहारों, परंपराओं और इतिहास की कहानियों से भी परिचित कराना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं जिम्मेदारियों को पुरुषों से बेहतर ढंग से निभाती हैं और राज्य की डबल इंजन सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से ठोस प्रयास कर रही है।

क्षेत्रीय महिला सम्मेलन उदयपुर में दिया कुमारी

उन्होंने “निर्मायिनी” जैसे आयोजनों को नारी गरिमा, आत्मबल और सामाजिक योगदान को सम्मान देने वाला महत्वपूर्ण माध्यम बताया, जो समाज को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गा दत्त शर्मा, राष्ट्रीय गतिविधि संरक्षक निदर्शना गोवानी, क्षेत्रीय संरक्षक राधेश्याम रंगा, राष्ट्रीय गतिविधि संयोजक डॉ. शिप्रा धर, क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी, कार्यक्रम संयोजिका एवं क्षेत्रीय सचिव सुनीता गोयल सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों से आई भारत विकास परिषद की महिलाएं उपस्थित रहीं।

दीप्ति किरण माहेश्वर से किरण उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की मुलाकात

इससे पूर्व रविवार को ही सुबि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी से उनके उदयपुर स्थित निवास पर मिलकर कुशलक्षेम पूछी और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व उदयपुर में ही उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्हें काफी चोटें आई थीं। 

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com