जेके सीमेंट का पर्यावरण सरोकार, निंबाहेड़ा में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम

जेके सीमेंट का पर्यावरण सरोकार, निंबाहेड़ा में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम

जे.के. सीमेंट द्वारा निंबाहेड़ा में पौधारोपण का भव्य आयोजन

कदम, जामुन, पीपल, बरगद, और शहतूत जैसे फलदार और छायादार वृक्षों के पौधे लगाए

यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा की मौजूदगी में भव्य आयोजन

निंबाहेड़ा,dusrikhabar.com। जेके सीमेंट ने पर्यावरण सरोकार के प्रति अपने दायित्व और सीएसआर के तहत अपने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा की कैलाश कॉलोनी में पौधारोपण के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में जेके सीमेंट प्लांट के यूनिट हैड मनीष तोषनीवाल एवं एचआर हैड प्रभाकर मिश्रा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आपको बता दें कि इंटक श्रमिक यूनियन संघ के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Jk cement

 

read also:श्री माहेश्वरी समाज की 59वीं सामूहिक गोठ एवं महेश मेला पोस्टर का विमोचन

आपको बता दें कि यह पहल निंबाहेड़ा के नागरिकों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसी सोच के साथ जेके सीमेंट ने कदम, जामुन, पीपल, बरगद, और शहतूत जैसे फलदार और छायादार वृक्षों के न सिर्फ पौधे लगाए बल्कि इनकी साझ संभाल की पूरी जिम्मेदारी भी ली। 

read also:रोमेश पावर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड (RPPPL) कंपनी पर 17.5 करोड़ की धोखाधड़ी-गबन में जयपुर ईडी की छापेमारी

Jk cement nimbahera

इस मौके पर सभी ने मिलकर कदम, जामुन, पीपल, बरगद, और शहतूत के पौधे लगाकर स्वच्छ और निर्मल पर्यावरण का संदेश दिया। गौरतलब है कि यह पौधारोपण अभियान वास्तव में एक सराहनीय पहल है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2017 में जे.के. सीमेंट की पहल और तत्कालीन अध्यक्ष नाहर सिंह देवड़ा के प्रयासों से की गई थी। उनके समर्पण का ही परिणाम है कि अब तक 7,000 से अधिक पौधों का सफलतापूर्वक पौधारोपण किया जा चुका है। यह उपलब्धि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जे.के. सीमेंट परिवार के गहरे लगाव और जिम्मेदारी को दर्शाती है।

read also:जोधपुर में केंद्रीय कानून मंत्री के बयान पर भड़के वकील: न्यायिक-कार्य का बहिष्कार किया; कहा- आज न व्यक्तिगत, न वर्चुअल उपस्थिति देंगे

इस कार्यक्रम में जे.के. सीमेंट श्रमिक संघ के अध्यक्ष चैन सिंह शेखावत और महामंत्री राजसिंह पंवार, मांगरोल के अध्यक्ष सत्यनारायण मेनारिया और महामंत्री  धर्मपुरी गोस्वामी, तथा मेसर्स सावंत एंड सन्स के लक्ष्यराज सिंह राठौड़ सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर जे.के. श्रमिक संघ से बसंती लाल लोहार, प्रद्युम्न कुमार मिश्रा, जितेंद्र गौड़ और जगत सिंह सक्तावत व जे.के. सीमेंट से राहुल कुमार (सेक्शन हेड, CSR & CER) तथा लोकेश मीणा भी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com