भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन…

भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन…

भारत के नए उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन ने 452 वोट हासिल कर विरोधी सुदर्शन रेड्डी को हराया

कुल 768 वोटों में से 752 सांसदों के वोटों ने किया फैसला शेष 15 वोट अमान्य करार

दिल्ली, dusrikhabar.com, CP Radhakrishnan Next Vice President of India: सीपी राधाकृष्णन ने हासिल किए 452 वोट जबकि उनके विरोधी सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट ऐसे में 152 वोटों के अंतर से सीपी राधाकृष्णन ने यह चुनाव जीत लिया। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को 768 सांसदों ने देश का 15वां उपराष्ट्रपति चुना है। 

read also:नाहरगढ़ में RTDC के रेस्टोरेंट में कर्मियों ने पर्यटकों को पीटा, महिलाओं से अभद्रता…!

पीएम मोदी ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्ण को उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा ‘उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचिकि तों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे.’
धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

खड़गे बोले- उम्मीद है नए उपराष्ट्रपति दबाव में काम नहीं करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- यह एक चुनाव से कहीं बढ़कर था, यह विचारधारा की लड़ाई थी। हमें उम्मीद है कि नए निर्वाचित उपराष्ट्रपति संसदीय परंपराओं के मूल्यों को बनाए रखेंगे। विपक्ष के लिए समान स्थान और सम्मान सुनिश्चित करेंगे, और सत्ताधारी दल के दबाव में नहीं आएंगे।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com