नाहरगढ़ में RTDC के रेस्टोरेंट में कर्मियों ने पर्यटकों को पीटा, महिलाओं से अभद्रता…!

नाहरगढ़ में RTDC के रेस्टोरेंट में कर्मियों ने पर्यटकों को पीटा, महिलाओं से अभद्रता…!

अतिथि देवो भव: सिर्फ एक टैगलाइन नहीं…इसका महत्व भी समझना होगा पर्यटन विभाग को 

क्या ऐसे राजस्थान दुनिया में नम्बर वन बनेगा पर्यटन के क्षेत्र में ?

पहले भी महिला पर्यटकों के साथ हो चुकीं शर्मनाक घटनाएं

अब जयपुर के नाहरगढ़ स्थित पड़ाव रेस्टोरेंट स्टाफ की पर्यटकों के साथ जूतम-पैजार

अन्य पर्यटकों ने बनाया घटनाक्रम का पूरा वीडियो 

ब्रह्मपुरी थाने में दोनों पक्षों ने दी शिकायत, पुलिस कर रही मामले की जांच

पूर्व में महिला पर्यटकों के साथ राजस्थान में हो चुकी दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटनाएं

तो क्या राजस्थान सुरक्षित नहीं है पर्यटकों के लिए?

हर साल करोड़ाें खर्च कर विदेश यात्राओं पर अफसर देते हैं पर्यटकों को न्योता

ऐसे माहौल में पर्यटक कैसे पधारेंगे म्हारे देस?

वीन सक्सेना,

जयपुर, dusrikhabar.com। जयपुर के बहुत खास पर्यटक स्थलों में से एक नाहरगढ़ के पड़ाव रेस्टोरेंट में रविवार रात एक अनसुलझा सा घटनाक्रम हुआ। RTDC के पड़ाव रेस्टोरेंट में रिजर्व सीट पर बैठने को लेकर हुआ विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें पर्यटकों के साथ आईं महिलाओं से अभद्रता की भी बात सामने आई है। 

पड़ाव रेस्टोरेंट के मैनेजर की जुबानी

दरअसल पड़ाव होटल मैनेजर भगत की मानें तो रविवार रात पड़ाव रेस्टोरेंट में कुछ युवक युवतियां घूमने आए थे,  जो रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे थे। बाहर बारिश होने के कारण युवकों ने होटल स्टाफ से ओपन एरिया में छाता लगाने को कहा लेकिन तेज हवा के चलते स्टाफ ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद ये पर्यटक अन्य किसी पर्यटक की रिजर्व सीट पर बैठ गए स्टाफ के टोकने पर उन्होंने स्टाफ के साथ धक्का मुक्की और गाली गलौज की। ऐसे में रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने इन सभी पर्यटकों की पिटाई कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी

लेकिन पर्यटकों के साथ हुए इस घटनाक्रम पर प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवकों और युवतियों के साथ होटल के कर्मचारियों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता भी की। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया। घटनाक्रम के बाद दोनों पक्षों ने ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर अपनी अपनी शिकायत थानेदार को सौंपी। अब पुलिस के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या? 

राजस्थान की अतिथि देवो भव की छवि हो रही धूमिल, पर्यटन के नाम पर करोड़ों खर्च

खैर जो भी हो पर्यटकों के साथ मारपीट का मामला राजस्थान में पधारो म्हारे देस और अतिथि देवो भव: की छवि पर दाग लगा रहा है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयासों पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। एक तरफ राजस्थान में अतिथियों को लाने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। अफसर आए दिन विदेश जाकर पर्यटकों का राजस्थान आने का न्यौता देते हैं और इस पर विभाग की तरफ से अफसरों के एक एक ट्रिप पर लाखों रुपए का खर्चा भी हो रहा है, तो फिर सरकार के पर्यटकों को राजस्थान में लाने के सपने को क्यों मिट्टी में मिलाने की साजिश हो रही है? आखिर कौन रच रहा है ये साजिश ?

कैसे साकार होगा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का सपना ?

गौरतलब है कि खुद पर्यटन सचिव राजेश यादव और पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोज नित नए नवाचारों की तरफदारी और उसके लिए प्रयास करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पर्यटन सचिव और पर्यटन आयुक्त को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। नहीं तो इस तरह के माहौल में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया में नम्बर वन स्थान पर लाने का सपना मिट्टी में मिल जाएगा। 

बहरहाल आपको ये भी बता दें कि हाल ही में राजस्थान में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और  राजस्थान को विश्व पटल पर लाने के लिए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स जैसे इंटरनेशनल आयोजन पर कई सौ करोड़ का खर्च किया है। ऐसे में पर्यटकों के साथ आए दिन राजस्थान में हो रहीं घटनाएं प्रदेश में साफ तौर पर पर्यटन इंडस्ट्री को चोट पहुंचाने वाले हैं।  बहरहाल किसी को तो इन घटनाओं पर संज्ञान लेकर इन्हें रोकना होगा नहीं तो अगर अतिथि राजस्थान से गायब हो गए तो पर्यटन विभाग को बड़ा झटका लग सकता है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com