
जे.के. सीमेंट वर्क्स निम्बाहेड़ा और मांगरोल में गणेश उत्सव 2025 का भव्य आयोजन
11 दिवसीय गणेश उत्सव में आरती, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कर्मचारियों व परिवारों की सहभागिता से बढ़ा उत्साह
जे.के. गॉट टैलेंट का फिनाले बनेगा मुख्य आकर्षण
सुश्री सोनिया,
निम्बाहेड़ा,चित्तौड़गढ़, (dusrikhabar.com)। जे.के. सीमेंट वर्क्स निम्बाहेड़ा और मांगरोल में इस साल का गणेश उत्सव 2025 बेहद भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। 27 अगस्त से शुरू हुआ यह 11 दिवसीय उत्सव 6 सितम्बर 2025 तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या और सामूहिक भोजन का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव न सिर्फ भक्ति और आस्था का प्रतीक है, बल्कि कर्मचारियों और उनके परिवारों को सांस्कृतिक एकता और उत्साह के साथ जोड़ने का माध्यम भी बना है।
read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 4सितम्बर, गुरुवार, 2025…

गणेश स्थापना से हुआ उत्सव का शुभारंभ
निम्बाहेड़ा की कैलाशनगर कॉलोनी में यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने वलव अध्यक्ष यतेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में 27 अगस्त 2025 को भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापित की ओर उत्सव का शुभारम्भ किया। इसी तरह मांगरोल यूनिट की सुशीला नगर कॉलोनी में टेक्नीकल हेड मुरली मनोहर लढ्ढा ने 11 दिवसीय गणेश उत्सव का आगाज विधि-विधान के साथ गणपति की स्थापना कर किया।
read also:जीएसटी के अब केवल दो स्लैब, क्या सस्ता, क्या महंगा, पढ़िए पूरी खबर…


जे. के. सीमेन्ट निम्बाहेड़ा के कैलाशनगर कॉलोनी में आयोजित गणेश उत्सव के मंगल मण्डप में प्रतिदिन आरती, विभिन्न कार्यक्रमों और सामूहिक भोजन का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के कार्यक्रमों में कई आकर्षक गतिविधियाँ शामिल हैं और प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी जा रही हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति का माहौल
-
27 अगस्त – उमेश म्यूजिकल ग्रुप, नीमच द्वारा भजन संध्या
-
28 अगस्त – एल.के.एस. एजुकेशन सेंटर के बच्चों व कर्मचारियों की प्रस्तुतियाँ
-
29 अगस्त – नृत्य, गायन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
-
30 अगस्त – सुरभि महिला क्लब द्वारा नाटिकाएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम
-
31 अगस्त – गायत्री हवन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
-
1 सितम्बर – डिजिटल अंताक्षरी
-
2 सितम्बर – सुंदरकांड पाठ से भक्तिमय वातावरण

उत्सव का मुख्य आकर्षण जे. के. गॉट टेलेन्ट का बैंड फिनाले होगा, जो 06 सितम्बर 2025 को आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों की विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जायेगा, जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह और एक सामूहिक रात्रिभोज के साथ उत्सव का समापन होगा।
read also:डूबा रही है रावी, सतलज बनी समंदर… पंजाब की कहानी, पानी-पानी जिंदगानी- देखें Videos

आयोजन समिति और सहयोग
जे. के. सीमेन्ट निम्बाहेड़ा और मांगरोल ईकाईयों द्वारा इस वर्ष के गणेश उत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया जा रहा है। निम्बाहेड़ा में यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और ऑफिसर्स क्लब के अध्यक्ष व माईन्स हेड यतेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में यह उत्सव मनाया जा रहा है। आयोजन समिति के मुख्य सदस्य, जिनमें जे. के. ऑफिसर्स क्लव निम्बाहेड़ा के सचिव दुष्यन्त सिंह शामिल हैं, जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं।

मांगरोल यूनिट में यह जिम्मेदारी ऑफिसर्स क्लब के अध्यक्ष व टेक्नीकल हेड मुरली मनोहर लढ्ढा और सचिव विशाल लढ्ढा सम्भाल रहे हैं। टेक्नीकल हेड राजेश सोनी, एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा, कॉमर्शियल हेड रवेन्द्र गर्ग और कॉर्पोरेट सेफ्टी हेड आशुतोष श्रीवास्तव सक्रिय रूप से आयोजन समिति का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर सुरभि लेडीज क्लब की चेयरपर्सन स्नेहा तोषनीवाल के नेतृत्व में महिला मण्डल का योगदान भी सराहनीय है।
read also:स्ट्रॉबेरी की खेती से किसानों की कमाई दोगुनी, अब मैदानी इलाकों में भी खुला रास्ता

