श्री सांवलिया सेठ में श्रद्धालुओं और दुकानदारों में लाठी-भाटा जंग, कई लोग चोटिल…!

श्री सांवलिया सेठ में श्रद्धालुओं और दुकानदारों में लाठी-भाटा जंग, कई लोग चोटिल…!

श्री सांवलिया सेठ मंदिर क्षेत्र में बैग गुम होने पर हुई बहस

श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच लाठी-भाटा जंग

 

सुश्री सोनिया, 

चित्तौड़गढ़,(dusrikhabar.com)। चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर क्षेत्र में शनिवार को दर्शनार्थियों और दुकानदारों के बीच लाठी-भाटा जंग हो गई। घटना में कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि थाने में किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। 

read also:आज का वैदिक पंचांग और राशिफल: 25 अगस्त 2025

बैग चोरी होने पर हुई थी कहासुनी, पहले थप्पड़ फिर लाठी और भाटा जंग

आपको बता दें कि श्रद्धालु के बैग चोरी हो जाने की घटना को लेकर दुकानदारों और श्रद्धालुओं में कहासुनी हुई और फिर हाथापाई के चलते झगड़ा तब बढ़ गया जब एक श्रद्धालु ने दुकानदार को थप्पड़ मार दिया। देखते ही देखते आसपास के सभी दुकानदार एकत्र हो गए और लाठियों से श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। इस पर वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने भी पत्थर उठाकर मारना शुरु कर दिया और छोटी सी बात ने बड़ी घटना का रूप ले लिया। हालांकि कुछ लोगों ने हाथापाई को रोकने की कोशिश भी की लेकिन स्थिति और आक्रामक हो गई। 

श्री सांवलिया सेठ में श्रद्धालु और दुकानों में लाठी-भाटा जंग, कई लोग चोटिल...!

श्री सांवलिया सेठ में श्रद्धालु और दुकानों में लाठी-भाटा जंग

read also:निःशुल्क शिक्षा और कोचिंग से बदल रही है ज़िंदगी, विद्यार्थियों की सफलता ने बढ़ाया मान

कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति को कंट्रोल कर लिया। लेकिन इससे पहले हुई लाठी-भाटा जंग में मंदिर परिसर क्षेत्र के आसपास अफरा तफरी मच गई। पुलिस के सूत्रों की मानें तो किसी भी पक्ष की तरफ घटना को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई है। 

मंदिर प्रशासन ने की मर्यादा बनाए रखने की अपील 

श्रीसांवलिया सेठ मंदिर प्रशासन की ओर से दुकानदारों और श्रद्धालुओं से मामले को शांत करने की अपील की गई है और यह भी कहा गया है कि धार्मिक स्थल पर आस्था का माहौल बना रहने दें और अपनी-अपनी मर्यादा का पालन करें। 

read also:1 महीने पहले खाटूश्यामजी में भी हुई थी मारपीट

————-

श्री सांवलिया सेठ मंदिर झगड़ा, चित्तौड़गढ़ मंदिर विवाद, श्रद्धालु दुकानदार झगड़ा, बैग गुम विवाद, मंदिर में लाठी-भाटा जंग, #चित्तौड़गढ़, #सांवलियासेठमंदिर, #मंदिरविवाद, #श्रद्धालु, #दुकानदारझगड़ा,#लाठीभाटाजंग, #राजस्थानसमाचार,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com