
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने प्रदान किए गोयनका रिकग्निशन सम्मान-2025
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गोयनका रिकग्निशन सम्मान-2025 किए प्रदान
प्रवासी अपनी जड़ों से जुड़े रहें, यह राजस्थान हमारा है – वासुदेव देवनानी
गोयनका परिवार ने बढ़ाया शेखावाटी की धरा का मान- देवनानी
सालासर बालाजी के दर्शन कर मांगी परिवार में खुशहाली की दुआ
गोपेंद्र नाथ भट्ट,
फतेहपुर, शेखावाटी(dusrikhabar.com)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि “सनातन है तो हम हैं और सनातन नहीं है तो हम भी नहीं होंगे।” उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों का आह्वान किया कि वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें, क्योंकि यह राजस्थान हमारा है।

दीप प्रज्ज्वलित करते विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी
देवनानी शुक्रवार को फतेहपुर शेखावाटी में आयोजित श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट रिकग्निशन सम्मान–2025 समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले गुमनाम नायकों को सम्मानित किया।
read also: आज का वैदिक पंचांग और राशिफल : 23 अगस्त 2025, शनिवार
गोयनका परिवार ने बढ़ाया शेखावाटी की धरा का मान
देवनानी ने कहा कि गोयनका परिवार ने शेखावाटी की धरा का मान बढ़ाया है और समाज सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि वे चाहे दुनिया में कहीं भी रहें, अपनी जन्मस्थली को कभी न भूलें।
उन्होंने कहा कि “जो अपनी जड़ों से अलग हो जाते हैं, वे कभी भी हरे-भरे नहीं रह पाते।” राजस्थान की यह धरा शौर्य, संतों की वाणी और व्यापारिक निष्ठा की परंपरा को आगे बढ़ाती रही है।
read also:घी की मांग ने बढ़ाए दाम: सरस घी 20 रुपये लीटर महंगा, शुक्रवार से लागू नई दरें
संस्कृति और सेवा से जुड़े समारोह बने प्रेरणा का स्रोत
समारोह में देवनानी ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक सम्मान नहीं बल्कि संस्कृति का उत्सव है। यह पीढ़ियों को जोड़ने वाला सेतु है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि समाज केवल सड़कों और इमारतों से नहीं बनता, बल्कि मानवीय मूल्यों, संस्कारों और परंपराओं को जीवित रखना ही समाज को मजबूत बनाता है।
read also:कृष्ण लीला माखन भोग महारास आज: मालवीय नगर में गूंजेगी बृज लोक संस्कृति
मोदी सरकार के नेतृत्व में बढ़ा भारत का सम्मान
अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 21वीं सदी भारत की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह भविष्यवाणी साकार हो रही है। आज भारत का सम्मान पूरे विश्व में लगातार बढ़ रहा है और देश हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहा है।
सालासर बालाजी के किए दर्शन
फतेहपुर शेखावाटी से लौटते समय श्री वासुदेव देवनानी ने सालासर धाम पहुँचकर श्री बालाजी के दर्शन किए। उन्होंने प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की। मंदिर प्रबंधन ने उन्हें दुपट्टा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
read also:तलाक की चर्चा के बीच एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा, बदला लुक

सालासर मंदिर समिति ने किया विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का सम्मान
विधानसभा अध्यक्ष सम्मेलन में करेंगे शिरकत
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 24 और 25 अगस्त को दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय विधानसभा अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेंगे। वे शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली जाएंगे और सम्मेलन के साथ-साथ राष्ट्रमंडलीय संसदीय सम्मेलन की ब्रीफिंग बैठक में भी शामिल होंगे।
———-
वासुदेव देवनानी, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष, गोयनका रिकग्निशन सम्मान 2025, शेखावाटी गोयनका परिवार, सालासर बालाजी दर्शन, अखिल भारतीय विधानसभा अध्यक्ष सम्मेलन, #राजस्थान, #वासुदेवदेवनानी, #गोयनकासम्मान2025 ,#फतेहपुरशेखावाटी, #राजस्थानविधानसभा, #सालासरबालाजी, #नरेंद्रमोदी, #सम्मेलन,