जयपुर में AI इनोवेशन समिट: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन, सीएम करेंगे उद्घाटन

जयपुर में AI इनोवेशन समिट: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन, सीएम करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा करेंगे दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस “AI इनोवेशन समिट” का उ‌द्घाटन

जयपुर स्थित बिरला ऑडिटोरियम में 22-23 अगस्त को दो दिवसीय समिट का आयोजन 

देशभर से  1750 सीए ने दो दिवसीय समिट के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन 

12 सेशन और 24  एक्सपर्ट करेंगे देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और स्टूडेंट्स से चर्चा 

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर(dusrikhabar.com)। जयपुर में भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की जयपुर शाखा द्वारा 22 और 23 अगस्त 2025 को नेशनल कॉन्फ्रेंस “AI इनोवेशन समिट” का आयोजन किया जा रहा है। बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। यह सम्मेलन अकाउंटिंग और ऑडिटिंग के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इनोवेशन की भूमिका पर केंद्रित रहेगा।

read also:27 अगस्त को घर-घर विराजेंगे विघ्नहर्ता गणेश, आज गुरु पुष्य नक्षत्र पर खरीदी का महामुहूर्त

AI इन ICAI पहल के अंतर्गत भव्य आयोजन

इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन “समिति AI इन ICAI” के तहत किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस डायरेक्टर और सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए सतीश कुमार गुप्ता एवं सीए (डॉ.) रोहित रुवाटिया अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में देशभर से उद्योग विशेषज्ञ और ख्यातिप्राप्त वक्ता शामिल होंगे। वे अकाउंटिंग और ऑडिटिंग में AI के बढ़ते उपयोग और उसके प्रभाव पर चर्चा करेंगे। साथ ही, भविष्य में प्रोफेशनल प्रैक्टिस में आने वाले अवसरों और चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला जाएगा।

read also:आज का वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष राशिफल: 21 अगस्त 2025, गुरुवार

जयपुर में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का दो दिवसीय सम्मेलन

1500 सीए सदस्य लेंगे भाग

जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव और सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया कि इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में देशभर से करीब 1500 सीए सदस्य भाग लेंगे। इसमें स्पेशल सेशंस, पैनल डिस्कशन और इंटरएक्टिव सेशंस होंगे, जो सीए सदस्यों को नए ज्ञान और स्किल्स से लैस करेंगे। यह आयोजन न केवल तकनीकी जानकारी का आदान-प्रदान होगा बल्कि सीए सदस्यों के प्रोफेशनल विकास का भी बड़ा मंच बनेगा।

read also:किसी फ्लाइट को उड़ाने जैसा है अनुभव, वोल्वो EX30: भारत में जल्द होगी लॉन्च, सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक SUV…

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रोफेशनल स्किल्स का मेल

इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को AI और इनोवेशन आधारित नई तकनीकों से अवगत कराना है। विशेषज्ञ बताएंगे कि कैसे AI अकाउंटिंग, ऑडिटिंग और फाइनेंस मैनेजमेंट को सरल और सटीक बना रहा है। यह आयोजन भविष्य की चुनौतियों का समाधान पेश करेगा और प्रोफेशनल्स को नए अवसरों के लिए तैयार करेगा।

read also:भीलवाड़ा में मुंबई से हुआ 50 करोड़ का ट्रांजैक्शन: एनजीओ ने अकाउंट में लिया डोनेशन का अमाउंट, कमीशन लेकर बोगस अकाउंट से एंट्री घुमाई

————– 

AI इनोवेशन समिट जयपुर, ICAI कॉन्फ्रेंस 2025, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अकाउंटिंग, AI in ICAI, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कॉन्फ्रेंस, बिरला ऑडिटोरियम जयपुर कार्यक्रम, AI और अकाउंटिंग, CA प्रोफेशनल स्किल्स डेवलपमेंट, 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com