
27 अगस्त को घर-घर विराजेंगे विघ्नहर्ता गणेश, आज गुरु पुष्य नक्षत्र पर खरीदी का महामुहूर्त
गणपति बप्पा के आगमन से पहले गुरु पुष्य का शुभ संयोग
इस वर्ष में तीन बार 24 जुलाई,21 अगस्त और 18 सितंबर को गुरु पुष्य का संयोग
गुरु पुष्य योग में क्यों की जाती है खरीदारी, जानें महत्व और खास बातें
27 अगस्त को गणेश स्थापना का श्रेष्ठ समय–सुबह 11:10 से दोपहर 1:45 बजे तक
उज्जैन/जयपुर,(duarikhabar.com) विघ्नहर्ता भगवान गणेश 27 अगस्त को भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि पर घर-घर विराजेंगे। इससे पहले आज 21 अगस्त, गुरुवार को गुरु पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बना है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार गुरु पुष्य नक्षत्र को अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जाता है। इस दिन सोना-चांदी, वाहन, भूमि-भवन तथा चल-अचल संपत्ति की खरीदारी विशेष रूप से लाभकारी मानी जाती है। इस बार का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि दीपावली से पूर्व गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग नहीं बनेगा।
read also:आज का वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष राशिफल: 21 अगस्त 2025, गुरुवार
आज का शुभ समय और नक्षत्रों का महत्व
आज गुरुवार को पुष्य नक्षत्र रात्रि 12:08 बजे तक रहेगा। साथ ही सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है, जो कि सभी कार्यों में सफलता प्रदान करने वाला माना जाता है। वर्ष 2025 में गुरु पुष्य का संयोग कुल तीन बार बनेगा – 24 जुलाई, 21 अगस्त और 18 सितंबर को।
read also: उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र की तैयारियां अंतिम चरण में, चयन प्रक्रिया शुरु…
इसके अतिरिक्त वर्ष में चार बार रवि पुष्य योग भी बनेगा – 9 मार्च, 6 अप्रैल, 4 मई और 8 दिसंबर को। विशेष बात यह है कि दीपावली 20 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी, लेकिन उससे पूर्व पुष्य नक्षत्र 15 अक्टूबर को बुधवार को आ रहा है, इस कारण गुरु पुष्य का संयोग नहीं बन पाएगा।
read also:महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाला हादसा, रेलवे निर्माण स्थल के गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की मौत
गणेश स्थापना के लिए श्रेष्ठ समय
इस वर्ष 27 अगस्त बुधवार को शुभ संयोग में गणेश स्थापना की जाएगी। बुधवार को गणपति स्थापना का विशेष महत्व है क्योंकि यह उनका प्रिय दिन है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा जो कार्यों में सिद्धि दिलाने वाला होता है।
चतुर्थी तिथि 26 अगस्त दोपहर 1:54 से 27 अगस्त दोपहर 3:44 बजे तक रहेगी। गणेश स्थापना का श्रेष्ठ समय – सुबह 11:10 से दोपहर 1:45 बजे तक का होगा, कुल 2 घंटे 35 मिनट। इस शुभ समय में गणपति बप्पा की स्थापना करने से परिवार में सुख-समृद्धि और विघ्नों का नाश होता है।
———–
गणेश चतुर्थी 2025, गुरु पुष्य नक्षत्र 2025, गणेश स्थापना शुभ मुहूर्त, 27 अगस्त गणेश स्थापना, भाद्रपद चतुर्थी, शुभ योग 2025, सर्वार्थ सिद्धि योग, जयपुर गणेश चतुर्थी, #GaneshChaturthi2025, #गुरुपुष्यनक्षत्र, #GaneshUtsav, #गणेशस्थापना, #सर्वार्थसिद्धियोग, #MotidungriGanesh, #GanpatiBappaMorya,