“सिंहस्थ 2028 मेले” की तैयारियों में जुटा उज्जैन, शिप्रा नदी पर संध्या आरती की बदलेगी रीति, मंदिर नए स्वरूप में

“सिंहस्थ 2028 मेले” की तैयारियों में जुटा उज्जैन, शिप्रा नदी पर संध्या आरती की बदलेगी रीति, मंदिर नए स्वरूप में

“सिंहस्थ 2028” मेले की तैयारियों में जुटा उज्जैन 

निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग पर जोर

शिप्रा नदी की संध्या आरती और मंदिर विकास को मिलेगा नया स्वरूप

रेलवे, पार्किंग और घाटों के उन्नयन पर भी चर्चा

मेला अधिकारी आशीष सिंह ने दिए निर्देश, समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता वाले कार्य सुनिश्चित करने पर बल

शीतल कुमार  (अक्षय)

उज्जैन,(dusrikhabar.com)। सिंहस्थ 2028 की भव्य तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागृह में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्माण र्यों की गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

read also:नया FASTag सालाना पास: अब आसानी से घर बैठे करें एक्टिवेट, NHAI ने जारी की पूरी गाइडलाइन…

Ujjain is busy preparing for "Simhastha 2028 Fair"2

निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग पर जोर

बैठक में मेला अधिकारी आशीष सिंह ने सभी निर्माण एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। किसी भी तरह की देरी की स्थिति में तत्काल कलेक्टर को अवगत कराने की बात कही गई ताकि कार्यों की गति पर असर न पड़े।

read also:16 अगस्त 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल: जन्मतिथि से जानें भाग्यांक और दिन का हाल

शिप्रा नदी की संध्या आरती और मंदिर विकास को मिलेगा नया स्वरूप

अधिकारी ने उज्जैन स्थित 84 महादेव और अष्ट भैरव मंदिरों के विकास के लिए विशेष कार्य योजनाएँ बनाने की बात कही। साथ ही शिप्रा नदी पर होने वाली संध्या आरती को और भव्य स्वरूप देने के लिए रामघाट के अतिरिक्त एक नए स्थल के चयन पर भी विचार किया जा रहा है।

read also:जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति की गूंज: ‘एट होम’ कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने की शिरकत

Ujjain is busy preparing for "Simhastha 2028 Fair" 1

रेलवे, पार्किंग और घाटों के उन्नयन पर भी चर्चा

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि रेलवे द्वारा मुख्य स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण और नई खेड़ी, पंवासा व चिंतामण रेलवे स्टेशनों के पहुँच मार्गों के विकास पर कार्य योजना तैयार है। रीगल टॉकीज क्षेत्र में पार्किंग प्लाज़ा और दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं, शिप्रा नदी पर पूर्व निर्मित 9 किलोमीटर लंबे घाटों के उन्नयन के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार की जा रही है।

read also:ग्वालियर में जन्माष्टमी पर 100 करोड़ की ज्वैलरी पहनेंगे भगवान: भोपाल इस्कॉन मंदिर में प्रदेश का सबसे बड़ा महोत्सव; सीएम हाउस पहुंचेंगे 1 हजार बाल-गोपाल

———-

सिंहस्थ 2028 उज्जैन, सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह, शिप्रा नदी आरती, 84 महादेव विकास, उज्जैन सिंहस्थ तैयारियाँ, #सिंहस्थ2028, #उज्जैन, #सिंहस्थतैयारी, #शिप्राआरती, #84महादेव, #अष्टभैरव, #रेलवेविकास,

read also:बड़वानी में तिनके की तरह नदी में बही कार: कई दुकानें डूबीं, बाढ़ के हालात; आज प्रदेश के 15 जिलों में तेज बारिश…

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com