
राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर स्थित आवासन मंडल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने किया ध्वजारोहण, देशभक्ति के तरानों से गूंजा वातावरण
देशभक्ति के तरानों पर बही राष्ट्रभक्ति की रसधार ‘सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ता हमारा’
जयपुर, 15 अगस्त,(dusrikhabar.com) राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय पर शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। डॉ शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
read also:16 अगस्त 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल: जन्मतिथि से जानें भाग्यांक और दिन का हाल
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को किया गया याद
डॉ शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि यह दिवस हमें राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के संकल्प को दोहराने का अवसर देता है। उन्होंने कहा की देश की एकता और अखण्डता को मज़बूत बनाए रखने और राष्ट्र की प्रगति में सतत योगदान देना हम सबका प्राथमिक दायित्व है।
read also: सरस संकुल में 79th स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ IAS श्रुति भारद्वाज ने किया ध्वजारोहण
संविधान की मूल भावना के अनुरुप आचरण और व्यवहार करते हुए देश में शांति और भाईचारे की परम्पराओं को अक्षुण्य रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी
देशभक्ति के गीतों से बही राष्ट्रभक्ति की धारा
अंत में स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर गीतकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिसमे उन्होंने देशभक्ति की बयार बहाकर सबका मन मोह लिया।
अधिकारियों और कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर सचिव डॉ अनिल पालीवाल,मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल,टी एस मीणा,प्रतीक श्रीवास्तव,सहित अन्य उच्च अधिकारी ,अभियंता एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
read also:‘हर दिन नमाज पढ़ती हूं’ एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म में रचाई शादी, हुई ट्रोल, बोली- इंसान बनो
———
जयपुर स्वतंत्रता दिवस समारोह, आवासन मंडल जयपुर, डॉ. रश्मि शर्मा, ध्वजारोहण जयपुर, स्वतंत्रता दिवस 2025, #जयपुर, #स्वतंत्रता_दिवस, #आवासन_मंडल, #ध्वजारोहण, #डॉ_रश्मि_शर्मा, #देशभक्ति,