
नया FASTag सालाना पास: अब आसानी से घर बैठे करें एक्टिवेट, NHAI ने जारी की पूरी गाइडलाइन…
फास्टैग के सालाना पास की बुकिंग शुरु, आज से एक्टिवेट करवा सकते हैं आप अपना फास्टैग टोल पास
200 टोल या 3000 रुपए या एक साल होगी फास्टैग की वैलेडिटी
सभी सड़कों या हाईवे पर नहीं मिलेगी यह सुविधा, किन-किन हाईवे पर लागू नहीं जानिए ?
3000 रुपए के अलावा भी बैलेंस रखना होगा फास्टैग में
केवल निजी वाहनों के लिए फास्टैग की नई सेवा आज से एक्टिवेट
नवीन सक्सेना,
नई दिल्ली,(dusrikhabar.com)। 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने यात्रियों के लिए FASTag Annual Pass की सुविधा शुरू कर दी है। ₹3,000 के शुल्क में यह पास एक साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले पूरा हो) तक राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पर टोल-फ्री यात्रा की सुविधा देता है। पास की बुकिंग राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप और NHAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा सकती है।
read also:सरस संकुल में 79th स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ IAS श्रुति भारद्वाज ने किया ध्वजारोहण
केवल प्राइवेट व्हीकल ओनर्स के लिए सुविधा
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह वार्षिक पास केवल प्राइवेट कार, जीप या वैन जैसे नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए ही मान्य होगा। टैक्सी, ट्रक, बस या किसी भी कमर्शियल वाहन पर यह पास एक्टिवेट नहीं होगा। पात्रता की पुष्टि VAHAN डेटाबेस के माध्यम से की जाएगी।
बुकिंग और एक्टिवेशन की प्रक्रिया
FASTag Annual Pass केवल NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या राजमार्गयात्रा ऐप से ही खरीदा जा सकता है। एक्टिवेशन के लिए तीन आसान स्टेप हैं —
-
“Annual Toll Pass” टैब चुनें और एक्टिवेट पर क्लिक करें।
-
वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें।
-
₹3,000 का ऑनलाइन भुगतान करें।
सामान्यत: पास 2 घंटे के भीतर सक्रिय हो जाता है।
read also:जोधपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में विकास योजनाओं की झलक दिखी…
महत्वपूर्ण नियम और FAQs
-
पास केवल राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर लागू होगा।
-
ट्रिप गिनती प्वाइंट-बेस्ड और क्लोज़्ड टोल प्लाज़ा नियमों के अनुसार होगी।
-
पास ट्रांसफर नहीं किया जा सकता और गलत वाहन पर उपयोग होने पर डी-एक्टिवेट हो जाएगा।
-
चेसिस नंबर पर रजिस्टर्ड FASTag पर यह पास एक्टिवेट नहीं होगा।
-
फास्टैग वॉलेट बैलेंस से पास की खरीदारी संभव नहीं है।
read also:कर्नाटक से गोवा, मुंबई, दिल्ली तक… ED ने की रेड, 1.68 करोड़ कैश और 6.75 किलो सोना बरामद
कहां से खरीदें FASTag एनुअल पास?
FASTag सालाना पास सिर्फ दो माध्यमों से खरीदा जा सकता है:
-
NHAI की आधिकारिक वेबसाइट
-
RajmargYatra मोबाइल ऐप
मंत्रालय ने कहा है कि अन्य किसी भी वेबसाइट या ऐप से पास लेने पर यह धोखाधड़ी हो सकती है।
2. कैसे होगा FASTag सालाना पास एक्टिवेट?
-
यूजर को NHAI वेबसाइट या RajmargYatra ऐप पर जाकर “Annual Toll Pass” टैब चुनना होगा।
-
वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर OTP से वेरिफिकेशन करें।
-
इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करें।
-
भुगतान के बाद सामान्यत: 2 घंटे में पास एक्टिवेट हो जाता है।
3. नया FASTag लेने की जरूरत नहीं
एनुअल पास आपके मौजूदा FASTag पर ही एक्टिवेट होगा, बशर्ते:
-
यह वाहन की विंडशील्ड पर सही तरह से लगा हो।
-
वैध व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक हो।
-
FASTag ब्लैकलिस्ट न हो।
4. पास ट्रांसफर और रजिस्ट्रेशन नियम
-
यह पास ट्रांसफर नहीं हो सकता और सिर्फ उसी वाहन पर मान्य होगा जिसके लिए खरीदा गया है।
-
चेसिस नंबर वाले FASTag पर पास एक्टिवेट नहीं होगा। पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट पर VRN अपडेट कराना अनिवार्य है।
5. ट्रिप गिनती और पेमेंट नियम
-
प्वाइंट-बेस्ड टोल प्लाजा पर हर बार क्रॉस करने को 1 ट्रिप माना जाएगा।
-
क्लोज़्ड टोल प्लाजा में एंट्री-एग्जिट मिलाकर 1 ट्रिप गिना जाएगा।
-
पास की कीमत ₹3,000 है, जिसे FASTag वॉलेट बैलेंस से नहीं बल्कि ऐप/वेबसाइट से अलग से भुगतान करना होगा।
-
FASTag वॉलेट में मौजूद राशि केवल उन टोल पर काम आएगी जो इस पास में शामिल नहीं हैं।
————–
FASTag Annual Pass, फास्टैग वार्षिक पास, फास्टैग टोल-फ्री यात्रा, FASTag बुकिंग प्रक्रिया, NHAI वार्षिक पास, FASTag FAQs, राजमार्गयात्रा ऐप, राष्ट्रीय राजमार्ग पास, #FASTag, #AnnualPass, #NHAI,#राजमार्गयात्रा, #टोलफ्रीयात्रा, #नेशनलहाईवे, #एक्सप्रेसवे, #फास्टैगनियम, #FASTagBooking,