जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति की गूंज: ‘एट होम’ कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने की शिरकत

जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति की गूंज: ‘एट होम’ कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने की शिरकत

जोधपुर में स्वाधीनता दिवस से पूर्व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

कलाकारों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत दी मनमोहक प्रस्तुतियां 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की हौसला अफजाई एट होम में की शिरकत

14 पुलिस कार्मिकों को पुलिस पदक एवं उल्लेखनीय कार्य करने के लिए 5 पुलिसकर्मी सम्मानित

विजय श्रीवास्तव,

जोधपुर,(dusrikhabar.com)। जोधपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति का रंग छाया रहा। सम्राट अशोक उद्यान और मेहरानगढ़ किले में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या और ‘एट होम’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत कर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान 14 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक और 5 लोगों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित ड्रोन शो ने आसमान में सेना की शौर्य गाथा को जीवंत कर दिया।

देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक संध्या में सीएम की मौजूदगी

सम्राट अशोक उद्यान में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मुख्यमंत्री ने राजस्थान पुलिस की शस्त्र प्रदर्शनी और विभिन्न संस्थाओं के स्टॉल का अवलोकन किया तथा हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जोधपुर विकास प्राधिकरण की सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना और ट्रांसपोर्ट एवं ऑटोमोबाइल मार्केट नगर योजना की आवेदन पुस्तिका का विमोचन किया गया।

read also:हाईवे पर आपस में भिड़े 6 वाहन: आगे वाली कार के ब्रेक लगाते ही भिड़ते गए वाहन, चीरवा टनल के पास हुआ हादसा

जोधपुर पुलिसकर्मी को सम्मानित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा

जोधपुर में एट होम में पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव सुधांश पंत

मेहरानगढ़ किले में ‘एट होम’ कार्यक्रम और सम्मान समारोह

मेहरानगढ़ किले में आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 14 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 5 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, पी.पी. चौधरी, विधायक अतुल भंसाली, देवेंद्र जोशी, बाबू सिंह राठौड़, अर्जुनलाल गर्ग, पब्बाराम विश्नोई, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा सहित उच्चाधिकारीगण, गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

read also:11 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात, 85 सरपंच स्पेशल गेस्ट… स्वतंत्रता दिवस पर कल पीएम मोदी का ऐतिहासिक संबोधन

जोधपुर में ड्रोन शो देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर ड्रोन शो ने बांधा समां

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित 550 ड्रोन का शो, जिसने आसमान में भारतीय सेना की वीरता की अद्भुत झलक पेश की। इसे मेहरानगढ़ किले से लाइव देखने के साथ-साथ शहर के कई स्थानों पर एलईडी स्क्रीन और स्पीकर के जरिए भी प्रसारित किया गया, जिससे पूरा जोधपुर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना।

read also:किरोड़ी बोले- नरेगा में 2600 करोड़ की धोखाधड़ी पकड़ी: नकली खाद-बीज बनाने वालों को छोड़ेंगे नहीं, अब तक 56 एफआईआर की

कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक देवेंद्र जोशी, बाबू सिंह राठौड़, उच्चाधिकारीगण, गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
————-

जोधपुर स्वतंत्रता दिवस 2025, सीएम भजनलाल शर्मा, जोधपुर सांस्कृतिक संध्या, एट होम कार्यक्रम, पुलिस पदक सम्मान, ऑपरेशन सिंदूर ड्रोन शो, राजस्थान पुलिस शस्त्र प्रदर्शनी, जोधपुर विकास प्राधिकरण योजना, Jodhpur, #IndependenceDay2025, #BhajanLalSharma, #DroneShow, #OperationSindoor, #CulturalEvening, #RajasthanPolice, #JDA, #JodhpurNews,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com