जरूरतमंद व हुनरमंद बेटियों को मिला 25 लाख की ‘रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति’ का सम्मान

जरूरतमंद व हुनरमंद बेटियों को मिला 25 लाख की ‘रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति’ का सम्मान

मेडिकल व इंजीनियरिंग में चयनित 8 मेधावी बेटियों को मिले 1-1 लाख के स्कॉलर्स अवॉर्ड

जरूरतमंद व हुनरमंद प्रतिभाओं के सपनों की उड़ान को मिला नया आसमान: दिया कुमारी 

शिक्षा, खेल और कला के क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दी गई छात्रवृत्ति

डाॅ. रूमा देवी ने किया 3 करोड़ रुपये की राशि शिक्षा व खेल को समर्पित

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,(dusrikhabar.com)। जरूरतमंद और हुनरमंद बेटियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, रूमादेवी फाउंडेशन और गढ़वाल फैमिली फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को राज्य स्तरीय ‘रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति’ का द्वितीय चरण कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब, जयपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने मेडिकल और इंजीनियरिंग में दाखिला लेने वाली ग्रामीण पृष्ठभूमि की 8 बेटियों को 1-1 लाख रुपये के स्कॉलर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। इसके साथ ही शिक्षा, खेल और कला क्षेत्र की अन्य प्रतिभाओं को 25-25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी गई।

read also:13 अगस्त 2025 का वैदिक पंचांग और आज का अंक ज्योतिष भविष्यफल

जरूरतमंद व हुनरमंद बेटियों को मिला 25 लाख की ‘रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति’ का सम्मान

जरूरतमंद व हुनरमंद बेटियों को मिला 25 लाख की ‘रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति’ का सम्मान

विपरीत हालातों के बावजूद रूमा देवी ने पेश की मिसाल

डॉ रूमा देवी

डॉ रूमा देवी

विपरीत हालातों के बावजूद मिसाल कायम कर मेडिकल व इंजिनियरिंग करने वाली 8 मेधावी बेटियों को रूमा देवी सुगनी देवी अक्षरा योजना के तहत शिक्षा, खेल व कला क्षेत्र की प्रतिभाओं को पच्चीस पच्चीस हजार की छात्रवृति प्रदान की गई। इस मौके पर डाॅ रूमा देवी ने कहा कि मेरी आठवीं में स्कूल छूट गई लेकिन अब संकल्प लेकर चल रही हूं कि समाज के वंचित वर्ग की कोई बेटी पढ़ाई ना छोड़ें उसके लिए यह पहल अब राज्य स्तर पर प्रस्तुत हो रही है। 

read also:सीएमए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स का जयपुर में सम्मान समारोह

आपको बता दें कि इस स्कॉलरशिप की पहलकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ. रूमा देवी ने कहा कि रूमादेवी फाउंडेशन ग्रामीण भारत की बेटियों के लिए उम्मीद की सबसे मजबूत किरण बन चुकी है। सामाजिक कार्यकर्ता, अंतरराष्ट्रीय फैशन डिज़ाइनर और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक डाॅ. रूमा देवी  ‘रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति योजना’ के ज़रिए अब तक सैकड़ों जरूरतमंद विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के रास्ते पर अग्रसर किया है।

जरूरतमंद, हुनरमंद प्रतिभाओं के सपनों की उड़ान को नया आसमान

जरूरतमंद व हुनरमंद बेटियों को मिला 25 लाख की ‘रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति’ का सम्मान

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि नारी शक्ति सम्मान प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने जरूरतमंद व हुनरमंद प्रतिभाओं के सपनों की उड़ान को नया आसमान दिलाने की जो पहल की वो अभिनंदनीय है।

read also:राजस्थान में पहली सैक्स सोर्टेड सीमन लैब का शुभारंभ, पशुपालन में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

जरूरतमंद व हुनरमंद बेटियों को मिला 25 लाख की ‘रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति’ का सम्मान

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने इस अवसर पर कहा कि ये छात्रवृति सिर्फ आर्थिक मदद नहीं बल्कि ये हमारी बेटियों और युवाओं को ऊंची उड़ान देने का संकल्प है।

योजना की शुरुआत और उद्देश्य

छात्रवृत्ति संयोजक हरि गढ़वाल ने बताया कि इस योजना की शुरुआत सीमावर्ती बाड़मेर जिले में स्कूल ड्रॉपआउट को रोकने के लिए हुई थी। पिछले 5 वर्षों से यह योजना हर साल जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 25,000 से 1 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दे रही है।
डाॅ. रूमा देवी ने घोषणा की कि इस वर्ष शिक्षा के लिए 1 करोड़ रुपये और खेल को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ रुपये, कुल 3 करोड़ रुपये समर्पित किए जाएंगे। जिसका उद्देश्य है कि प्रदेश की अन्य बेटियों को प्रोत्साहित किया जा सके।

read also:रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आई Roadster बाइक, 999 रुपये में करें बुक

तीन स्तरीय चयन प्रक्रिया से गुजरते हैं छात्र

योजना के तहत चयन प्रक्रिया बेहद पारदर्शी और गहन होती है। शिक्षा, खेल और कला के क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाने वाले ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों का चयन तीन चरणों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।

जरूरतमंद व हुनरमंद बेटियों को मिला 25 लाख की ‘रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति’ का सम्मान

जरूरतमंद व हुनरमंद बेटियों को मिला 25 लाख की ‘रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति’ का सम्मान

read also:कौन होगा राजस्थान का अगला राज्य निर्वाचन आयुक्त?: रेस में 4 ब्यूरोक्रेट, इनमें एक महिला IAS, पंचायत-निकाय चुनाव कराने की होगी जिम्मेदारी​​​​​​​

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रेरक अनुभव

समारोह में वीणा पर मीरा कबीर गायन की अनूठी प्रस्तुति बहनें केलम और दरिया ने दी, जो पहले भी इस छात्रवृत्ति को प्राप्त कर चुकी हैं। इस मौके पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे इस सहायता ने उनके जीवन में बदलाव लाया।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम को अविनाश गहलोत समाज कल्याण मंत्री, केके विश्नोई उद्योग राज्य मंत्री, विधायक आदुराम मेघवाल, केके पाठक आईएस, सुशीला चौधरी, सौम्या गुर्जर ललित के पंवार, श्याम सिंह संपादक पाथेय कण ने संबोधित किया। 

read also: राजस्थान में कल से एक्टिव होगा मानसून: किन संभाग में तीन दिन का येलो अलर्ट; किस संभाग में 15-16 अगस्त को तेज बारिश की संभावना 

———–

रूमा देवी अक्षरा छात्रवृत्ति 2025, 1 लाख स्कॉलर्स अवॉर्ड, ग्रामीण बेटियों की स्कॉलरशिप, शिक्षा और खेल छात्रवृत्ति राजस्थान, Ruma Devi Foundation Scholarship, Ruma Devi Scholarship, Akshara Scholarship 2025, Rajasthan Girls Education, Rural Talent Awards, Ruma Devi Foundation, Education Support Rajasthan, Girls Empowerment

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com