
मंगलवार रात से राजस्थान रोडवेज का सफर 10% तक महंगा… रक्षा बंधन पर दो दिन महिलाएं करेंगी निशुल्क यात्रा
AC से लेकर साधारण बस तक, जानिए नई दरें कब से लागू होंगी और कितनी बढ़ी
सभी बस कैटेगरी में बढ़ा प्रति किलोमीटर किराया
अतिरिक्त चार्ज में नहीं किया गया कोई बदलाव
रक्षाबंधन पर महिलाओं को दो दिन फ्री यात्रा की सुविधा भी रहेगी
हालांकि “तेल तिलों में से ही निकलता है”, तो फ्री यात्रा का पैसा आपकी जेब से ही जाएगा…!
जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान में रोडवेज बस यात्रा अब आपकी जेब पर अधिक भार डालेगी। राज्य सरकार ने बसों के किराए में औसतन 10% से अधिक बढ़ोतरी का फैसला किया है। यह नई दरें मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। बढ़ी हुई कीमतों का असर साधारण, एक्सप्रेस, सेमी डीलक्स, डीलक्स, AC और सुपर लग्जरी बसों पर पड़ेगा।
read also:आज का वैदिक पंचांग और भाग्यांक – 6 अगस्त 2025, बुधवार
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की चेयरपर्सन शुभ्रा सिंह के अनुसार, सरकार द्वारा निर्धारित नई दरों के अनुसार सभी श्रेणियों में 10 से 20 पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। साधारण बसों के लिए न्यूनतम किराया वृद्धि 10 पैसे प्रति किमी और सुपर लग्जरी के लिए यह दर और अधिक हो सकती है।
read also:उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, पूरा गांव बहा तिनके की तरह, 4 लोग मरे, 50 से अधिक लापता
नई किराया दरों के साथ यह स्पष्ट किया गया है कि यात्रियों से वसूले जाने वाले अधिभार (extra charges) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अतिरिक्त शुल्क पहले की तरह ही लिया जाएगा और यह नई दरें राजस्थान राज्य की सीमा के अंदर लागू होंगी।
रक्षाबंधन पर महिलाओं को इस बार दो दिन 9-10अगस्त को फ्री यात्रा की सुविधा
हालांकि किराया बढ़ा है, लेकिन महिलाओं के लिए राहत की खबर है। रक्षाबंधन पर्व पर 9 और 10 अगस्त को महिलाएं और लड़कियां राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह योजना केवल राजस्थान की सीमा में चलने वाली साधारण श्रेणी की बसों पर लागू होगी। पिछले कई वर्षों से राजस्थान की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री की ओर से इस तरह की घोषणा की जाती है।
read also:सड़क सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम, यमराज बनकर बच्चों को दिया हंसते-हंसते गंभीर संदेश…
विश्लेषण: हालांकि सरकार का यह फैसला लोगों की खास तौर पर महिलाओं के लिए फायदेमंद रहता है और महिलाएं सरकार के इस फैसले का स्वागत भी करती हैं और करें भी क्यों नहीं उन्हें वर्ष में रक्षा बंधन के दिन सरकार की तरफ से निशुल्क यात्रा का तोहफा मिलता है। लेकिन इसके पीछे का अगर गणित देखा जाए तो किसी भी पार्टी की सरकार हो इस परिपाटी को बोझ ढोती चली जा रही है।
वित्त विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह की छूट के समय सरकार को विभाग को करोड़ों रुपए चुकाना होता है जो कि अतिरिक्त भार है। अगर सरकार ऐसा नहीं भी करेगी तब भी बहन अपनी भाई के राखी तो बांधने जाएंगी ही। दरअसल आपके टैक्स के पैसे से ही सरकार रोडवेज को निशुल्क यात्रा का पैसा चुकाती है। ऐसे में यह महिलाओं के लिए तोहफा (फ्री बीज) है, लेकिन पूरे समाज को और प्रदेश के लोगों को यही पैसा जो कि करोड़ों रुपए होता है का भुगतान सरकार हमारे टैक्स और अन्य कटौतियों में से ही चुकाती है।
———
राजस्थान रोडवेज बस किराया, रोडवेज किराया वृद्धि 2025, RSRTC नई दरें, AC बस किराया, डीलक्स बस टिकट, रक्षाबंधन फ्री यात्रा, महिला रोडवेज छूट, #RajasthanRoadways, #BusFare, #RSRTC, #RajasthanTransport, #BusFareHike, #ACBus, #DeluxeBus, #RakshabandhanFreeTravel, #WomenDiscount, #RajasthanNews ,