
सड़क सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम, यमराज बनकर बच्चों को दिया हंसते-हंसते गंभीर संदेश…
गीतांजली के नर्बदा देवी ऑडिटोरियम में सड़क सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
यमराज की हास्य प्रस्तुति बनी आकर्षण, बच्चों को हंसी-हंसी में दी गंभीर सीख
सड़क सुरक्षा पर नाटक, डांस और मोबाइल सेफ्टी प्रेजेंटेशन ने जीता दिल
ट्रॉमा केयर और ‘गोल्डन ऑवर’ पर दी गई जरूरी जानकारी
सुश्री सोनिया,
उदयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, आधार फाउंडेशन ट्रस्ट और गीतांजली हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक भव्य सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, युवाओं और आम जन में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और सड़क हादसों को रोकने के लिए व्यवहारिक जानकारी देना था।
आयोजन स्थल गीतांजली हॉस्पिटल के स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में उपस्थित हजारों विद्यार्थियों, शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
read also:उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, पूरा गांव बहा तिनके की तरह, 4 लोग मरे, 50 से अधिक लापता
गणेश वंदना से हुआ शुभारंभ, यमराज की एंट्री ने लूटी महफिल
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे गणेश वंदना से हुआ। सभागार में “यमराज” की एंट्री से सन्नाटा छा गया। लेकिन यमराज बने कलाकार ने हास्य और व्यंग्य के माध्यम से यह संदेश दिया कि जीवन अमूल्य है और सड़क पर की गई लापरवाही सीधे यमलोक की ओर ले जाती है। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का संयमित उपयोग और ट्रैफिक सिग्नल पालन जैसे मुद्दों को मनोरंजक ढंग से समझाया।
read also:बीकानेर में विदेशी महिला टूरिस्ट से रेप: कैसे साकार होगा “पधारो म्हारे देस”
सड़क सुरक्षा पर नाटक, डांस और मोबाइल सेफ्टी प्रेजेंटेशन से मिली सीख
शहर के कई नामी स्कूलों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए नुक्कड़ नाटक, नृत्य, गीत और मोबाइल सेफ्टी पर रोचक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने यह दिखाया कि छोटी-छोटी सावधानियां कैसे जीवन बचा सकती हैं। विद्यार्थियों ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, नशे में वाहन चलाने और मोबाइल के दुरुपयोग के दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से मंचित किया।
ट्रॉमा केयर और ‘गोल्डन ऑवर’ पर गीतांजली हॉस्पिटल ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
कार्यक्रम में गीतांजली हॉस्पिटल के लैब डायरेक्टर डॉ. आशीष शर्मा ने दुर्घटना के बाद के पहले ‘गोल्डन ऑवर’ की अहमियत को समझाया। उन्होंने बताया कि इस एक घंटे में सही इलाज मिलने से जान बचाई जा सकती है। उन्होंने उपस्थित बच्चों को 112 इमरजेंसी नंबर रटवाया और बताया कि अस्पताल में 24×7 ट्रॉमा सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्पर रहती हैं।
गुड समेरिटन अवॉर्ड से सम्मानित हुए जागरूक नागरिक
कार्यक्रम में गुड समेरिटन अवॉर्ड्स के तहत उन नागरिकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता कर मानवता की मिसाल पेश की। साथ ही, प्रस्तुतियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

बीच में निवृत्ति कुमारी मेवाड़, बॉलीवुड अभिनेता नकुल रोशन साहदेव, गीतांजली हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड कल्पेश चंद रजबार।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का मान
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई पूर्व महाराज कुंवरानी निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने। साथ ही, बॉलीवुड अभिनेता नकुल रोशन साहदेव (फिल्म “मर्डरबाद”), सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एकार्थ पुरोहित, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के सीईओ नारायण चौधरी, निदेशक प्रीती पामेचा, रॉकवुड्स चेयरपर्सन अलका शर्मा, CPS प्रिंसिपल पूनम राठौर और गीतांजली हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड कल्पेश चंद रजबार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संदेश: ‘सड़क पर सावधानी = जीवन की गारंटी’
पूरे आयोजन में एक ही संदेश बार-बार गूंजता रहा — “सड़क पर छोटी सी लापरवाही, जीवन की बड़ी कीमत बन सकती है।” गीतों, नाटकों, संवादों और हास्य के माध्यम से यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर विषय को आम जन तक सरलता से पहुंचाने में सफल रहा।
————-
गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, यमराज नाटक, ट्रॉमा केयर उदयपुर, सड़क सुरक्षा जागरूकता, राजस्थान परिवहन विभाग, आधार फाउंडेशन ट्रस्ट, गोल्डन ऑवर महत्त्व, गुड समेरिटन अवॉर्ड्स,
#सड़क_सुरक्षा, #गीतांजलीहॉस्पिटल, #उदयपुरकार्यक्रम, #यमराजनाटक, #गोल्डनऑवर, #गुडसमेरिटनअवार्ड, #आधारफाउंडेशन, #राजस्थानपरिवहन, #सुरक्षा_जागरूकता, #SchoolActivities,