बीकानेर में विदेशी महिला टूरिस्ट से रेप: कैसे साकार होगा “पधारो म्हारे देस”

बीकानेर में विदेशी महिला टूरिस्ट से रेप: कैसे साकार होगा “पधारो म्हारे देस”

पधारो म्हारे देस की संकल्पना तार-तार…!

राजस्थान में 8 महीने में विदेशी पर्यटक के साथ दुष्कर्म की तीसरी घटना

ऐसे कैसे साकार होगा राजस्थान में पर्यटकों के रिपीट ट्यूरिज्म का प्रयास?

बीकानेर स्थित एक होटल में डिनर के बहाने इवेंट मैनेजर ने किया विदेशी युवती से दुष्कर्म

पीड़िता विदेशी युवती वर्किंग वीजा पर रह रही थी भारत में

आरोपी होटल से डिटेन, मेडिकल जांच और पूछताछ जारी

 

बीकानेर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान के बीकानेर शहर के लालगढ़ क्षेत्र स्थित एक होटल में विदेशी महिला टूरिस्ट से रेप का मामला उजागर हुआ है। पीड़िता ने बिछवाल थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसमें उसने एक इवेंट मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने होटल से युवक को हिरासत में ले लिया है और आरोपी की मेडिकल जांच व पूछताछ की जा रही है।

read also:श्रावण पुत्रदा एकादशी और मंगला गौरी व्रत आज: जानें 5 अगस्त का वैदिक पंचांग और अपना भाग्यांक फल

CO सदर ने बताया कि महिला वर्किंग वीजा पर भारत आई हुई है और बीकानेर के शहरी इलाके में किराए के अपार्टमेंट में रह रही थी। आरोपी युवक से उसकी पहचान एक इवेंट के दौरान हुई थी।

2 अगस्त की रात युवक महिला को डिनर के बहाने होटल ले गया, जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को होटल से डिटेन कर लिया गया। पुलिस होटल और अन्य संभावित लोकेशनों की जांच कर रही है।

read also:जालोर में सरकारी शिक्षक ने नाबालिग से किया 4 महीने तक रेप, खाना बनाने के बहाने बुलाया घर…

मेडिकल जांच व पूछताछ जारी

पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड ने महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि के संकेत मिले हैं। पुलिस अधिकारी पीड़िता से पूछताछ कर रहे हैं ताकि घटना से जुड़े अन्य तथ्य सामने आ सकें।

राजस्थान में लगातार सामने आ रहे हैं विदेशी महिलाओं से दुष्कर्म के मामले

बीते कुछ महीनों में राजस्थान के अलग-अलग शहरों से विदेशी महिलाओं के साथ यौन शोषण के कई मामले सामने आ चुके हैं

read also: जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या: आरएसी जवान ने की वारदात, थाने में सरेंडर

उदयपुर (जुलाई 2025)

  • पीड़िता: फ्रांस की टूरिस्ट

  • घटना: एड शूट के लिए भारत आई थी, आरोपी ने पार्टी के बाद बड़गांव स्थित घर में दुष्कर्म किया

  • स्थिति: मेडिकल जांच के बाद केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

चूरू (दिसंबर 2024)

  • पीड़िता: 13 वर्षीय विदेशी नाबालिग लड़की

  • घटना: गर्भावस्था के दौरान अस्पताल में हुआ खुलासा, लड़की 5 माह की गर्भवती थी

  • स्थिति: रेप की पुष्टि के बाद केस दर्ज, आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं

जयपुर-अजमेर (2023)

  • पीड़िता: 45 वर्षीय तलाकशुदा अमेरिकी महिला

  • घटना: फेसबुक फ्रेंड से दोस्ती के बाद भारत बुलाया गया, कई शहरों में होटल में ठहराया गया और शोषण किया गया

  • आरोपी: शादीशुदा वकील, खुद को अविवाहित बताकर धोखा दिया

  • स्थिति: महिला ने भारत में रिपोर्ट दर्ज कराई, इंटरपोल से भी संपर्क किया गया

read also:गोगुंदा हाईवे पर हादसा: केमिकल से भरा टैंकर ढलान में पलटा, चालक जिंदा जला; 3 घंटे तक लगा जाम

ये घटनाएं पर्यटन पर भी नकारात्मक असर डाल सकती हैं। सुरक्षा और संवेदनशीलता के मद्देनज़र प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। जिस प्रदेश में महिला उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री भी हों तो ऐसे प्रदेश में विदेशी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं पूरे प्रदेश को शर्मसार करती नजर आती हैं। 

read also:Lesbian couple to enter Mohanlal’s bigg boss malayalam season 7 कौन है ये लेस्बियन कपल, जिसकी हुई मोहनलाल के शो बिग बॉस में एंट्री? विवादों में रह चुका नाम

———–

बीकानेर रेप केस, विदेशी महिला से दुष्कर्म, राजस्थान टूरिस्ट से रेप, बीकानेर होटल रेप, इवेंट मैनेजर रेप केस, महिला सुरक्षा राजस्थान, #BikanerNews, #RajasthanCrime, #TouristSafety, #ForeignTouristRape, #BikanerRapeCase, #WomenSafety, #BreakingNews, #BikanerCrime, #IndianTourismCrisis, #dusrikhabar.com

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com