जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या: आरएसी जवान ने की वारदात, थाने में सरेंडर

जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या: आरएसी जवान ने की वारदात, थाने में सरेंडर

सगाई टूटने से नाराज जवान ने उठाया खौफनाक कदम

मॉर्निंग वॉक पर निकले इंस्पेक्टर को घर के बाहर मारीं सात गोलियां

हत्या के बाद आरोपी फुलेरा थाने में पहुंचा और खुद को किया गिरफ्तार

जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र के वाटिका इंफोटेक सिटी में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरएसी के जवान ने लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल को सात गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी जवान अपनी सगाई टूटने के लिए शंकर लाल को जिम्मेदार मानता था। घटना के बाद आरोपी ने खुद फुलेरा थाने में सरेंडर कर दिया।

read also:श्रावण पुत्रदा एकादशी और मंगला गौरी व्रत आज: जानें 5 अगस्त का वैदिक पंचांग और अपना भाग्यांक फल

घटना का विवरण

जयपुर में श्रम विभाग में पदस्थापित लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे जब वे मॉर्निंग वॉक पर निकल रहे थे, तभी आरोपी अजय कटारिया ने उन पर SLR राइफल से ताबड़तोड़ 7 फायर कर दिए। अजय, जो कि दिल्ली में आरएसी की 12वीं बटालियन में पोस्टेड था, फुलेरा से जयपुर आकर शंकर लाल के घर पहुंचा था। हत्या के बाद आरोपी ने शांतिपूर्वक फुलेरा थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

read also:जालोर में सरकारी शिक्षक ने नाबालिग से किया 4 महीने तक रेप, खाना बनाने के बहाने बुलाया घर…

हत्या की वजह: टूटी सगाई और डिप्रेशन

अजय कटारिया ने पुलिस को बताया कि उसकी सगाई शंकर लाल की रिश्तेदार से हुई थी, लेकिन बाद में यह सगाई टूट गई। आरोपी के मुताबिक युवती किसी और से प्रेम संबंध में थी और रिश्ता टूटने के बाद भी शंकर की रिश्तेदार अजय को मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। अजय ने इसके लिए शंकर लाल को जिम्मेदार माना और गुस्से में आकर हत्या कर दी।

read also: बोमन ईरानी से 60 साल की फराह खान ने किया फ्लर्ट, बोलीं- इसे करना था कास्ट‍िंग काउच.

पुलिस जांच जारी, परिवार में मातम

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले में कोई और भी शामिल है। दूसरी ओर शंकर लाल के घर मातम पसरा हुआ है। उनके सहकर्मी और पड़ोसी गहरे सदमे में हैं।

read also:‘पछता रहा होगा विपक्ष’, NDA की संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

————–

जयपुर मर्डर न्यूज, लेबर इंस्पेक्टर हत्या, आरएसी जवान क्राइम, जयपुर बगरू शूटिंग, राजस्थान पुलिस मर्डर केस, सगाई विवाद हत्या, #जयपुरहत्या, #लेबरइंस्पेक्टर, #बगरू, #RACजवान, #जयपुरन्यूज, #राजस्थानक्राइम, #सगाईविवाद, #हत्या, #BreakingNews, #PoliceInvestigation

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com