राजस्थान में शिक्षा विभाग का बड़ा फेरबदल: 509 प्रिंसिपल के तबादले, कई बीईओ को…

राजस्थान में शिक्षा विभाग का बड़ा फेरबदल: 509 प्रिंसिपल के तबादले, कई बीईओ को…

कई प्रिंसिपल को मिली बीईओ और सहायक निदेशक पद की जिम्मेदारी

प्रिंसिपल के तबादले से कई को मिला होम डिस्ट्रिक्ट तो कुछ को जाना पड़ा दूर, कई को मिली नई प्रशासनिक भूमिका

53 पेज की ट्रांसफर लिस्ट में प्रदेशभर के अधिकारी शामिल, कई को बीईओ और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में मिली पोस्टिंग

लेक्चरर और हेड मास्टर्स की अगली लिस्ट का इंतजार, तबादलों का दौर अभी जारी रहेगा

आरके सक्सेना,

बीकानेर /जयपुर(dusrikhabar.com)। राजस्थान के शिक्षा विभाग ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेशभर के 509 प्रिंसिपल का तबादला कर दिया है। रविवार दोपहर बाद शिक्षा की ओर से तबादला सूची जारी की गई। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक सीताराम जाट

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक सीताराम जाट

यह ट्रांसफर लिस्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी की गई है, जिसमें कई प्रिंसिपल को बीईओ (Block Elementary Education Officer) और निदेशालय में सहायक निदेशक जैसे जिम्मेदार पदों पर पदस्थापित किया गया है। कुछ को उनके गृह जिले में पोस्टिंग मिली है, जबकि कई को दूरस्थ जिलों में जाना पड़ा है।

read also:उदयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा: 50 युवक-युवतियां हिरासत में, नकली नोट और ड्रग्स बरामद

BEO और सहायक निदेशक बने कई प्रिंसिपल, मिला नई जिम्मेदारी का मौका

इस बार के तबादलों में विशेष रूप से यह देखा गया है कि कई प्रिंसिपल को प्रशासनिक जिम्मेदारी देते हुए बीईओ और सहायक निदेशक जैसे पदों पर लगाया गया है। जैसे—

  • गोदारा को बीकानेर से ट्रांसफर कर बाड़मेर के ढाको का ताला धनाऊ स्कूल भेजा गया।

  • गोपी किशन व्यास को जैसलमेर से बीकानेर डीईओ कार्यालय में एडीओ बनाया गया।

  • रामकिशोर, जो देराजसर स्कूल में प्रिंसिपल थे, अब संयुक्त निदेशक कार्यालय में पदस्थापित हुए।

  • मीना खत्री को भी स्टाफ ऑफिसर ऑफिस में नई भूमिका दी गई है।

read also:अजमेर में मातृशक्ति मानसून फेस्ट 2025, दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न…

इस तरह यह तबादला सूची सिर्फ स्थान परिवर्तन नहीं, बल्कि नई जिम्मेदारी का अवसर भी बन गई है।

ट्रांसफर लिस्ट में शामिल प्रमुख नाम और पोस्टिंग विवरण

शिक्षा विभाग की 53 पेज की सूची में हर जिले से अधिकारियों के नाम शामिल हैं। कुछ प्रमुख तबादले:

  • गुरु प्रसाद भार्गव – सियासर पंचकोसा से निदेशालय

  • भरत रामावत – सियाणा भाटियान से निदेशालय

  • अरविन्द शर्मा – लालसर से शिक्षा परीक्षा पंजीयक कार्यालय

  • संदीप शर्मा – चूरू से निदेशालय में सहायक निदेशक

  • अनिल कुमार गोगिया, दिनेश आचार्य, संज्ञा गुप्ता, अरविंद बिट्ठू, रामनिवास, कृष्ण लाल, चंद्रहास मेघवंशी, नीतू वर्मा, अर्चना शर्मा – सभी को विभिन्न प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ नई पोस्टिंग मिली है।

read also:Brutal murder of a textile businessman in Surat, captured on CCTV. CCTV: सूरत में कपड़ा व्यवसायी की बेरहमी से हत्या, 50 बार चाकू से गोदा

इस फेरबदल से संकेत मिलता है कि शिक्षा विभाग अब प्रशासनिक दक्षता और नेतृत्व को प्राथमिकता दे रहा है।

तबादला सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें:- 509 प्रिंसिपल ट्रांसफर लिस्ट जारी

अभी बाकी है अगली सूची, लेक्चरर और हेड मास्टर्स भी प्रतीक्षा में

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह तबादलों की पहली बड़ी लिस्ट है और जल्द ही एक और सूची जारी होने की संभावना है।
इसमें बाकी बचे प्रिंसिपल, हेड मास्टर, लेक्चरर और सेकेंड ग्रेड टीचर्स के नाम शामिल हो सकते हैं, जो लंबे समय से तबादले की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

read also:उत्तराखंड में भूस्खलन की वजह प्रदेश 64 सड़क ठप, 5 अगस्त तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

————– 

राजस्थान शिक्षा विभाग, प्रिंसिपल ट्रांसफर 2025, BEO पोस्टिंग, शिक्षा विभाग तबादला लिस्ट, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, शिक्षा विभाग खबर, राजस्थान ट्रांसफर न्यूज, #RajasthanEducation #PrincipalTransfer2025 #EducationDepartment #BEOPosting #ShikshaVibhagNews #TransferListRajasthan #RajEduNews

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com