राजस्थान पर्यटन को टीटीएफ 2025 में उत्कृष्टता पुरस्कार…

राजस्थान पर्यटन को टीटीएफ 2025 में उत्कृष्टता पुरस्कार…

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की रणनीति ला रही रंग, राज्य को मिला राष्ट्रीय मंच पर गौरव

गांधी नगर के अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिशन में राजस्थान पर्यटन ने बटोरी सुर्खियां

डिजाइन और सजावट में अव्वल, राज्य मंडप बना आकर्षण का केंद्र

42 निजी ट्रैवल प्रतिनिधियों की भागीदारी से राजस्थान बना आयोजन का हीरो

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, 2 अगस्त (Dusrikhabar.com)। भारत के सबसे बड़े ट्रैवल शो नेटवर्क द्वारा गांधीनगर (अहमदाबाद) स्थित गांधी एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित ट्रेवल एंड टूरिज्म फेस्टिवल (TTF) में शनिवार को राजस्थान पर्यटन को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

राजस्थान को यह पुरस्कार “डिज़ाइन एवं सजावट” श्रेणी में मिला, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन के नवाचार को दर्शाता है। यह पुरस्कार फेयरफेस्ट मीडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं सीईओ संजीव अग्रवाल ने राजस्थान पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और सोनिया यादव को सौंपा।

दिया कुमारी की रणनीति का असर: घरेलू पर्यटन को मिला बढ़ावा

राज्य के प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति राजेश यादव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी के निर्देशन में राजस्थान पर्यटन घरेलू और राष्ट्रीय मंचों पर तेजी से उभर रहा है। राज्य सरकार की नीति के अनुरूप, भारत के विभिन्न शहरों में डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट्स और पर्यटन प्रदर्शनियों में सक्रिय भागीदारी की जा रही है।

राजस्थान मंडप बना केंद्र आकर्षण, निजी प्रतिनिधियों की बड़ी भागीदारी

TTF 2025 में राजस्थान का मंडप रंग-बिरंगे राजस्थानी संस्कृति और स्थापत्य से सुसज्जित रहा। इस वर्ष मंडप में 42 निजी क्षेत्र के ट्रैवल ट्रेड प्रतिनिधियों ने भाग लेकर राजस्थान पर्यटन को और भी समृद्ध बनाया।

———- 

TTF 2025, राजस्थान पर्यटन पुरस्कार, दिया कुमारी, गांधी नगर ट्रैवल शो, इंडिया ट्रेवल फेस्टिवल, ट्रेवल एंड टूरिज्म फेस्टिवल, राजस्थान टूरिज्म अवार्ड, #RajasthanTourism, #TTF2025, #DiyaKumari, #TourismAwards, #TravelFestival, #IndiaTourism, #राजस्थान_पर्यटन, #ट्रेवल_शो, #डिजाइन_पुरस्कार, #घरेलू_पर्यटन,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com