मेवाड़ यूनिवर्सिटी का फर्जी डिग्री मामला गर्माया, ABVP की बड़ी चेतावनी…!

मेवाड़ यूनिवर्सिटी का फर्जी डिग्री मामला गर्माया, ABVP की बड़ी चेतावनी…!

चित्तौड़गढ़ के गंगरार में मेवाड़ यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में…

बिना पढ़ाई के डिग्री वितरण, फर्जी दस्तावेज और परीक्षा कॉपियों का आरोप

कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा की छापेमारी से सामने आई गड़बड़ियां

एबीवीपी का प्रदर्शन और चेतावनी—“नहीं मानी सरकार तो होगा बड़ा आंदोलन”

चित्तौड़गढ़/जयपुर, (dusrikhabar.com)।  राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है। यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्रियां बांटने का आरोप लगा है। इस मुद्दे को लेकर एबीवीपी ने सरकार से सख्त जांच की मांग की है। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की छापेमारी के बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

read also:पूर्व प्रधानमंत्री के पोते प्रज्वल को रेप केस में उम्र कैद, कोर्ट ने ₹7 लाख…

एबीवीपी की जिला संयोजक अदिति कंवर भाटी ने कहा कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी में छात्रों को बिना पढ़ाई किए ही डिग्रियां दी जा रही हैं। वहां फर्जी उपस्थिति रजिस्टर, नकली परीक्षा कॉपियां और बिना योग्यताओं के शिक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं। यह सब गरीब और जनजातीय छात्रों के साथ ज्यादा हो रहा है।

read also:Video: मेरठ कैंट रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार, नशे में धुत युवक ने मचाया तांडव, फिर…

Fraud in Agriculture Diploma in Mewar University, Agriculture Minister Kirori Meena reached the University... said the recognition will be cancelled, SOG will investigate

कुछ दिन पहले कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने यूनिवर्सिटी में अचानक छापा मारा। इस दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं—बिना डिग्री वाले शिक्षक, फर्जी दस्तावेज, और मोटी फीस लेकर डिग्री देना। इससे शिक्षा व्यवस्था की साख पर सवाल उठने लगे हैं।

एबीवीपी ने चित्तौड़गढ़ कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। परिषद ने मांग की है कि यूनिवर्सिटी में चल रहे सभी कोर्सों और डिग्रियों की निष्पक्ष जांच हो, ताकि दोषियों को सजा मिले और छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे।

read also:चित्तौड़गढ़ में नशे पर नारकोटिक्स की कार्रवाई, करीब 25लाख की हैरोइन के साथ एक युवक गिरफ्तार…

———— 

मेवाड़ यूनिवर्सिटी विवाद, फर्जी डिग्री मामला, चित्तौड़गढ़ यूनिवर्सिटी, एबीवीपी आंदोलन, राजस्थान शिक्षा घोटाला, डॉ किरोड़ी लाल मीणा, अवैध डिग्री वितरण, मेवाड़ यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री विवाद, एबीवीपी ने की यूनिवर्सिटी जांच की मांग, मंत्री किरोड़ी मीणा ने मारा छापा, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, शिक्षा व्यवस्था में अनियमितता #MewarUniversity, #FakeDegreeScam, #ABVPProtest, #KirodiLalMeena, #ChittorgarhNews, #RajasthanEducationCrisis, #StudentsRights, #UniversityScandal, #BreakingNews, #EducationSystem,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com