उदयपुर में भारत की पहली गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी शुरु, CSR स्टंट या महिला उत्थान…?

उदयपुर में भारत की पहली गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी शुरु, CSR स्टंट या महिला उत्थान…?

AIFF और हिंदुस्तान जिंक की साझेदारी से महिला फुटबॉल को नई दिशा

पहला बैच: पांच राज्यों से आईं 20 बालिकाएं

अगले डेढ़ वर्ष में खिलाड़ियों की संख्या 60 करने का लक्ष्य 

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। हिंदुस्तान जिंक और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने मिलकर गुरुवार को उत्तर भारत की पहली Zinc Football Girls Residential Academy की शुरुआत की। यह टेक्नोलॉजी-संचालित एकेडमी राजस्थान के जावर माइंस में शुरू की गई है। पहले बैच में अंडर-15 वर्ग की 20 बालिकाएं शामिल हैं, जिन्हें देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित किया गया है।

AIFF और हिंदुस्तान जिंक की साझेदारी से महिला फुटबॉल को नई दिशा..!

Zinc Football Girls Academy की शुरुआत हिंदुस्तान जिंक के CSR कार्यक्रम का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट के लिए AIFF तकनीकी मार्गदर्शन, कोचिंग स्टैंडर्ड्स, और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स उपलब्ध कराएगा। इस एकेडमी का उद्देश्य है— ग्रामीण और वंचित पृष्ठभूमि से आई बालिकाओं को पेशेवर फुटबॉल ट्रेनिंग देना और साथ ही उनकी शिक्षा का भी ध्यान रखना।

AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बताया, “हमारी साझेदारी केवल अकादमिक नहीं बल्कि रणनीतिक है। हम कोच और खिलाड़ियों की क्षमता निर्माण पर ध्यान देंगे और राज्य फुटबॉल संघों को शिक्षा-आधारित कोचिंग नेटवर्क बनाने की सलाह देंगे।”

पहला बैच: पांच राज्यों से आईं 20 बालिकाएं

हिंदुस्तान जिंक के COO किशोर कुमार एस ने बताया कि पहले बैच में राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और झारखंड से कुल 20 बालिकाएं चयनित की गई हैं। इनमें से पांच खिलाड़ी जावर माइंस क्षेत्र की ही हैं। अगले 18 महीनों में इस एकेडमी में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 60 करने की योजना है।

India's first girls football academy starts in Udaipur, CSR stunt or women empowerment...?

प्रिया हेब्बर का विजन: खेल के जरिए सशक्तिकरण

हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा, “यह एकेडमी केवल फुटबॉल की प्रतिभा खोजने की जगह नहीं है, बल्कि आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर भविष्य के नागरिक तैयार करने का जरिया है।”
उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने और ग्रासरूट लेवल पर फुटबॉल क्रांति लाने की दिशा में है।

शुभारंभ समारोह में शामिल हुए कई दिग्गज

उद्घाटन समारोह में भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान स्वीटी देवी, AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे, निवृति कुमारी मेवाड़, सलूम्बर कलेक्टर अवधेश मीणा, राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह शेखावत, और वेदांता समूह तथा हिंदुस्तान जिंक के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

———- 

#ZincFootball, #GirlsFootballAcademy, #UdaipurNews, #AIFF #HindustanZinc, #FootballForGirls,#TechInSports, #CSRInitiative, #WomenEmpowermentIndia, #ZincCSR,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com