राजस्थान में भारी बारिश: 18 जिलों में अलर्ट, 13 में स्कूल बंद, जयपुर में 6 इंच बारिश, एशिया का सबसे बड़ा मोरेल बांध ओवरफ्लो

राजस्थान में भारी बारिश: 18 जिलों में अलर्ट, 13 में स्कूल बंद, जयपुर में 6 इंच बारिश, एशिया का सबसे बड़ा मोरेल बांध ओवरफ्लो

18 जिलों में बारिश का अलर्ट, 13 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित

जयपुर में दिनभर तेज बारिश, सड़कों पर पानी-पानी, ट्रैफिक जाम

मोरेल बांध और पार्वती नदी उफान पर, हाईवे और पुल बहने से कई रास्ते बंद

 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान में मानसून का कहर जारी है। मौसम विभाग जयपुर ने गुरुवार को 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 13 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। जिन जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं उनमें जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर, अलवर सहित अन्य शामिल हैं।

read also:31 जुलाई 2025 का वैदिक पंचांग व भाग्यांक: तुलसीदास जयंती पर बन रहे शुभ योग, जानिए आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा

बुधवार को इन जिलों में 2 से 6 इंच तक बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

जयपुर में बुधवार को 5 घंटे तक मूसलधार बारिश हुई, जिसके बाद रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सबसे ज्यादा बारिश शाहपुरा में 155MM (6 इंच) दर्ज की गई। शहर की कई मुख्य सड़कों पर जलभराव, सड़कों का धंसना, और सरकारी भवनों की छतों का गिरना जैसी घटनाएं सामने आईं। 

read also:जयपुर में केसर चौराहे पर बोले लोग- सड़कें नहीं तो ‘गड्ढे ही भरवा दीजिए’ –सीएम साहब…

सड़कों पर पानी भरने से पूरे दिन ट्रैफिक जाम रहा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शाम को शहर के हालत देखने के लिए निकले। उन्होंने खराब सड़कों सहित अन्य परेशानियां दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

दौसा के लालसोट में स्थित एशिया का सबसे बड़ा कच्चा मोरेल बांध ओवरफ्लो हो गया है। डेढ़ फीट तक पानी बह रहा है। लगातार दूसरे साल यह बांध पूरी तरह भर चुका है।

वहीं, कोटा के इटावा क्षेत्र में पार्वती नदी उफान पर है, जिससे राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। इटावा-खातोली मार्ग पर नया पुल पानी में डूब गया है, जिस पर एक फीट तक पानी बह रहा है। इससे स्टेट हाईवे-70 (कोटा-ग्वालियर-श्योपुर मार्ग) पूरी तरह बंद हो गया है।

read also:ट्रंप की हठधर्मिता, भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना, 1 अगस्त से लागू, रिश्तों में तनाव की आहट…!

सवाई माधोपुर के NH-552 पर बनी औगाड़ पुलिया बह गई है, जिससे श्योपुर (MP) मार्ग पर यातायात बाधित है।

अन्य जिलों में बारिश का हाल:

  • कोटपूतली: 112MM

  • पावटा: 82MM

  • जमवारामगढ़: 73MM

  • माधोराजपुरा: 63MM

  • जयपुर कलेक्ट्रेट: 59MM

  • जेएलएन मार्ग: 52MM

  • विराटनगर: 72MM

  • चौमूं: 50MM

read also:बाढ़-बारिश में डूबे राजस्थान-MP के कई शहर, उफान पर नदियां, दिल्ली-NCR में भी रातभर हुई बारिश

अन्य जिलों की वर्षा:

  • अलवर (रामगढ़): 52MM

  • गोविंदगढ़: 44MM

  • भरतपुर (रुदावल): 59MM

  • करौली (टोडाभीम): 43MM

  • सीकर (पाटन): 105MM

  • टोंक (पीपलू): 102MM

  • दौसा (बांदीकुई): 63MM

read also: MP में बाढ़ के हालात, दो जिलों में स्कूल बंद: राजस्थान के सवाई माधोपुर में हाईवे बहा; लैंडस्लाइड से केदारनाथ यात्रा रुकी, 2500 लोग फंसे

————–

राजस्थान बारिश, जयपुर बारिश, स्कूल बंद बारिश, मोरेल बांध ओवरफ्लो, सवाई माधोपुर पुल, राजस्थान मौसम अलर्ट, हाईवे बंद, पार्वती नदी उफान, शाहपुरा बारिश, #RajasthanRain, #JaipurWeather, #HeavyRainAlert, #SchoolClosed, #FloodAlert, #MorelDam, #ParvatiRiver, #NH552Closed, #WeatherUpdate,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com