सिम्पोजियम में उठी नवसाम्राज्यवाद के खिलाफ आवाज: डिजिटल दौर में नवाचार से मुकाबले का संदेश

सिम्पोजियम में उठी नवसाम्राज्यवाद के खिलाफ आवाज: डिजिटल दौर में नवाचार से मुकाबले का संदेश

“नवाचार से ही होगा नवसाम्राज्यवाद मुकाबला”, “आतंकवाद नवसाम्राज्यवाद का नया टूल”

ग्लोबल डायलॉग फोरम “विश्वम” और राजस्थान विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से  सिंपोजियम का आयोजन

सिम्पोजियम में पूर्व डिप्लोमेट गौरी शंकर गुप्ता, इतिहासकार आर एस खंगारोत और कर्नल अनिल माथुर हुए शरीक 

 
जयपुर,(dusrikhabar.com)। ग्लोबल डायलॉग फोरम “विश्वम” और राजस्थान विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से जयपुर में विश्वविद्यालय परिसर में ‘इक्कीसवीं सदी में नव साम्राज्यवादः इनविजिबल पॉवर विजिबल इंपैक्ट’ विषय पर एक सिम्पोजियम का आयोजन किया गया।

read also:आज का पंचांग व भाग्यांक: 29 जुलाई 2025 – मंगला गौरी व्रत व नलग पंचमी का संयोग

सिम्पोजियम में पूर्व डिप्लोमेट गौरी शंकर गुप्ता, इतिहासकार आर एस खंगारोत और कर्नल अनिल माथुर ने पश्चिमी देशों के नव साम्राज्यवाद की नीतियों को पहचानने और उनका मुकाबला करने के लिए युवाओं का आह्वान किया। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि पहले साम्राज्यवाद सीमाओं पर अतिक्रमण से होता था लेकिन अब नवसाम्राज्यवाद की परिभाषाएं बदल गई हैं। उन्होंने कहा ताकतवर देश बदलते वक्त में आतंकवाद की परिभाषा अपने हित के अनुसार कर रहे हैं।

पूर्व राजनयिक बोले: विश्व बैंक और ट्रेड डील्स नवसाम्राज्यवाद के औज़ार

वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि इस सदी में ताकतवर देशों के नवसाम्राज्यवाद का मुकाबला डिजीटल दौर में नवाचार से किया जा सकता है। पूर्व डिप्लोमेट गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि विश्व बैंक, ट्रेड डील, मानवाधिकार संगठन, डीप स्टेट और पर्यावरण से जुड़े संगठन पश्चिमी देशों के नवसाम्राज्यवाद के नए हथियार हैं। अमरीका और पश्चिमी देश इनके माध्यम से छोटी आर्थिक व्यवस्था वाले देशों पर अपनी शर्तें लादते हैं।

read also:‘हिम्मत है तो पहलगाम पीड़ितों के परिवार से कहो- भारत-PAK मैच देखें’, ओवैसी का केंद्र सरकार को चैलेंज

युवाओं को चेताया: बहुराष्ट्रीय कंपनियां और ऐप्स बन रहे हैं छिपे औपनिवेशिक टूल

सिंपोजियम वहीं इतिहासकार आरएस खंगारोत और अनिल माथुर ने विश्व इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि औद्योगिक राष्ट्र गैर औद्योगिक राष्ट्रों पर नियंत्रण करना चाहते हैं। इसके लिए ताकतवर देश उन देशों की राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक नीतियों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां और विभिन्न एप्स नव साम्राज्यवाद के नए टूल बनकर उभरे हैं।

read also:गहलोत बोले- भजनलालजी यमुना का पानी लाएंगे तो माला पहनाऊंगा: भजन करते-करते यह संकल्प लें; सरकारें आती-जाती रहती हैं, पॉजिटिव सोच से काम करें

खंगारोत ने बताया कि चीन और भारत मिलकर बड़ी दुनिया की बड़ी ताक़त बन सकते थे लेकिन चीन में माओ के बाद हालात बदल गए। कर्नल अनिल माथुर ने युवाओं से भारत के प्रति सकारात्मक नरैटिव बनाकर दुनिया में काम करने का आह्वान किया। इससे पूर्व विश्वम के सह संस्थापक विक्रांत सिंह ने विश्वम के उद्देश्यों पर चर्चा की। इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ. निकी चतुर्वेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

read also:श्रीसांवलियाजी मंदिर भंडार से अब तक 18.13 करोड़ गिने: तीसरे दिन हुई 7.63 करोड़ की गिनती, अगली काउंटिंग मंगलवार को

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

  • स्थान: राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

  • आयोजक: ग्लोबल डायलॉग फोरम विश्वम और इतिहास विभाग

  • मुख्य वक्ता: पूर्व राजनयिक गौरी शंकर गुप्ता, इतिहासकार आरएस खंगारोत, कर्नल अनिल माथुर

  • अध्यक्षता: डॉ. निकी चतुर्वेदी (अध्यक्ष, इतिहास विभाग)

  • उद्घाटन भाषण: विक्रांत सिंह (सह-संस्थापक, विश्वम)

  • विशेष: प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों को किया गया सम्मानित

read also: Vice President की कुर्सी खाली! अगला उपराष्ट्रपति कौन? जानिए रेस में कौन-कौन है आगे!


नवसाम्राज्यवाद, राजस्थान विश्वविद्यालय, विश्वम फोरम, गौरी शंकर गुप्ता, आरएस खंगारोत, कर्नल अनिल माथुर, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, डिजिटल साम्राज्यवाद, सिम्पोजियम जयपुर, विश्व बैंक प्रभाव, #Neo-imperialism, #Rajasthan_University, #Symposium,#Global_Politics, #Vishwam, #Digital_Imperialism, #Jaipur_News, #History_Department, #Call_of_youth, #Changing_World

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com