
तीज महोत्सव में रंग-बिरंगी छटा: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्राफ्ट एंड फूड मेले का किया उद्घाटन
महिला सशक्तिकरण, लोक संस्कृति और पर्यावरण जागरूकता का अद्भुत संगम
जयपुर, (Dusrikhabar.com)। राजधानी जयपुर में तीज महोत्सव का उल्लास चरम पर है। पॉंड्रिक पार्क में आयोजित “क्राफ्ट एंड फूड मेला” में आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस बहुरंगी आयोजन में राजस्थान की लोक संस्कृति, हस्तशिल्प, लोकनृत्य और व्यंजनों की झलक बिखरी नजर आई।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से दिया पर्यावरण का संदेश
उद्घाटन समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने महिलाओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की। उन्होंने कहा “माँ के सम्मान में लगाया गया हर पेड़, एक बेहतर भविष्य की नींव रखता है।”
मेहंदी, झूले और घेवर से महका तीज का मेला
मेले में पारंपरिक राजस्थानी पोशाकों में सजी महिलाएं, मेहंदी की खुशबू, झूलों की रौनक और घेवर की मिठास ने माहौल को पूरी तरह तीजमय बना दिया। दिया कुमारी ने भी खुद मेहंदी लगवाई और घेवर का स्वाद चखते हुए तीज के लोकपर्व से जुड़ाव जताया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा— “तीज का त्योहार महिलाओं की इस मेहंदी की तरह हमेशा महकता रहे।”
प्रधानमंत्री के “मन की बात” का सामूहिक श्रवण
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का सामूहिक श्रवण भी किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य, और अनेक नागरिक मौजूद रहे।
read also:300 करोड़ की ठगी, 162 विदेश यात्राएं और 25 फर्जी कंपनियां… गाजियाबाद से ऐसे चलता था ‘एंबेसी रैकेट’
पहली बार होगा “महा आरती” आयोजन
उपमुख्यमंत्री ने मीडिया को जानकारी दी कि इस बार तीज महोत्सव में पहली बार “महा आरती” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य राज्य की सांस्कृतिक परंपराओं को और भव्य रूप देना है।
जयपुर परकोटा विकास और अतिक्रमण हटाने की योजना
दिया कुमारी ने घोषणा की कि जयपुर परकोटे के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए अतिक्रमणों को हटाने में वर्तमान सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
लोकसंगीत, परंपराएं और जनभागीदारी
पॉंड्रिक पार्क परिसर में राजस्थानी लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लोकगीत, परंपरागत व्यंजन, और हस्तशिल्प लोगों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं। महिलाओं और बच्चों की भागीदारी ने इस आयोजन को परिवारिक और जनसहभागिता वाला उत्सव बना दिया।
——————–
तीज महोत्सव 2025, जयपुर फूड मेला, दिया कुमारी समाचार, लोक संस्कृति राजस्थान, महिला सशक्तिकरण, वृक्षारोपण अभियान, प्रधानमंत्री मन की बात, तीज पारंपरिक उत्सव, घेवर जयपुर, मेहंदी और झूले, #TeejMahotsav2025, #DiyaKumari, #JaipurEvents, #CraftAndFoodFair, #WomenEmpowerment, #RajasthaniCulture, #TreePlantation, #ManKiBaat, #Ghevar, #MehndiFestival, #LokSanskriti, #TeejCelebration,