‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेले’ में पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, लघु उद्योगों की सराहना की

‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेले’ में पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, लघु उद्योगों की सराहना की

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंचीं ‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025’, लघु उद्योगों की सराहना की

‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने वाले प्रयासों को बताया प्रेरणादायक

झालावाड़ हादसे को लेकर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने व्यक्त की गहरी संवेदना, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज विद्याधर नगर, जयपुर में लघु उद्योग भारती जयपुर द्वारा आयोजित ‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025’ में शिरकत की। दिया कुमारी ने राज्य की पारंपरिक शिल्पकला और महिला उद्यमिता को सम्मानित किया। मेले के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने लघु उद्योगों की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान की दिशा में एक सशक्त पहल बताया।यह मेला 26 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

Deputy Chief Minister Diya Kumari reached 'Swayam Siddha Rakhi Teej Fair', praised small industries

‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेले’ में पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

मेला स्थल पर आए प्रसिद्ध शिल्पकारों, महिला उद्यमियों और लघु उद्योगों द्वारा अपने उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है। उपमुख्यमंत्री ने मेले का अवलोकन करते हुए विभिन्न स्टॉल्स पर पहुंचकर उद्यमियों से बातचीत की और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा, “इस तरह के मेलों से न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलता है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक और आर्थिक पहचान को भी नई दिशा मिलती है।”

Deputy Chief Minister Diya Kumari reached 'Swayam Siddha Rakhi Teej Fair', praised small industries

मेले को बताया प्रेरणादायक

मेले में भाग ले रहे उद्यमियों की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, “राज्य के लघु उद्योगों का यह प्रतिनिधित्व उत्साहवर्धक है। इन उत्पादों में हमारी कला, परंपरा और मेहनत की झलक दिखाई देती है। सरकार ऐसे प्रयासों को लगातार सहयोग दे रही है, इस तरह के आयोजन ‘वोकल फोर लोकल‘ को बढ़ावा देते हैं ।” मेले में बड़ी संख्या में नागरिकों, व्यापारियों और महिला उद्यमियों ने भाग लिया।Deputy Chief Minister Diya Kumari reached 'Swayam Siddha Rakhi Teej Fair', praised small industries

झालावाड़ हादसे पर गहरी संवेदना

कार्यक्रम की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे में दिवंगत हुए बच्चों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह हादसा बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं,मैं भी प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और उम्मीद है कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी।”

उपमुख्यमंत्री ने मौके पर यह भी कहा कि, “यदि किसी को अपने आसपास कोई जर्जर स्कूल या इमारत नजर आती है, तो वह सीधे मुझे सूचना दे सकता है। प्रशासन पहले से ही ऐसे स्थलों की जांच में जुटा हुआ है।”

 

—————— 

स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025, दिया कुमारी जयपुर दौरा, लघु उद्योगों का समर्थन, झालावाड़ स्कूल हादसा, वोकल फॉर लोकल राजस्थान, उपमुख्यमंत्री राजस्थान, राखी तीज मेला 2025, लघु उद्योग भारती, महिला उद्यमी, झालावाड़ हादसा, स्कूल भवन गिरा, राजस्थान सरकार, #DiyaKumari, #RakhiTeejMela, #SwyamSiddhaMela, #RajasthanNews, #VocalForLocal, #WomenEntrepreneurs, #JhalawarAccident, #LaghuUdyogBharati, #जयपुरसमाचार, #दिया_कुमारी,

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com