राजस्थान को गर्व: मदन राठौड़ और पी. पी. चौधरी को मिला प्रतिष्ठित “सांसद रत्न अवार्ड”

राजस्थान को गर्व: मदन राठौड़ और पी. पी. चौधरी को मिला प्रतिष्ठित “सांसद रत्न अवार्ड”

राज्यसभा और लोकसभा में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय मंच पर मिला सम्मान

तीसरी बार संसद रत्न बने पी पी चौधरी, मदन राठौड़ को ओवरऑल कैटेगरी में मिला पुरस्कार

 

गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली,(dusrikhabar.com)। राजस्थान के संसदीय प्रतिनिधित्व को एक और गौरव प्राप्त हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ तथा पाली से लोकसभा सांसद एवं “वन नेशन वन इलेक्शन” समिति के अध्यक्ष पी. पी. चौधरी को “सांसद रत्न अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि राज्य की जनता के विश्वास और संसद में उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।

प्राइम पॉइंट फाउंडेशन द्वारा नई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आयोजित सांसद रत्न पुरस्कार समारोह में केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने देश के 17 सांसदों को संसदीय लोकतंत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया ।पुरस्कृत सांसदों में राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ और पाली के सांसद एवं वन नेशन वन इलेक्शन संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पी पी चौधरी भी शामिल थे ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर की अध्यक्षता वाली निर्णायक समिति ने पुरस्कार विजेताओं का चयन किया। समारोह में संसद की वित्त और कृषि संबंधी स्थाई समितियों को भी पुरस्कृत किया गया ।प्रतिष्ठित पार्लियामेंट्री रिसर्च संस्था प्राइम पॉइंट फाउंडेशन द्वारा स्थापित और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के आशीर्वाद से प्रारंभ साँसद रत्न पुरस्कार के लिए चयनित राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राज्यसभा की ओवरऑल कैटेगरी में प्रभावशाली योगदान और सक्रिय भूमिका के लिए साँसद रत्न अवार्ड दिया गया।

उन्हें संसद के सत्रों में लगातार उपस्थिति, प्रभावशाली बहसों, प्रश्नों और जनहित याचिकाओं के माध्यम से अपनी सक्रिय भूमिका निभाने और विभिन्न सामाजिक एवं विकासात्मक मुद्दों को संसद में उठा कर आम जन की समस्याओं को राष्ट्रीय मंच पर उभारने के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया ।

Rajasthan is proud: Madan Rathore and P.P. Choudhary received the prestigious "MP Ratna Award"

संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित सांसद पीपी चौधरी, पुस्कार देते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

इसी प्रकार तीसरी बार संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए पाली सांसद पी पी चौधरी ने भी यह पुरस्कार प्राप्त किया। सांसद चौधरी को यह सम्मान ‘क्वेश्चन’ श्रेणी में मिला है। दो बार पूर्व में भी मिला पुरस्कार: सांसद चौधरी को इससे पहले दो बार संसद रत्न पुरस्कार मिल चुका है। सन् 2015 में उन्हें यह पुरस्कार ‘ओवरऑल कैटेगरी’ (वाद-विवाद, प्रश्न और निजी सदस्यों के विधेयक), साथ ही वाद-विवाद में नंबर 1 स्थान प्राप्त करने के लिए विशेष मान्यता की श्रेणी में मिला तो वहीं सन् 2016 में ‘‘डिबेट’’ श्रेणी में मिला था। पुरस्कार वितरण समारोह में देश भर के वरिष्ठ सांसद, नीति निर्माता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Rajasthan is proud: Madan Rathore and P.P. Choudhary received the prestigious "MP Ratna Award"

संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मदन राठौड़, पुस्कार देते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि , यह सम्मान प्रदेश की जनता की सेवा का परिणाम है। मैं सदैव जनहित और राष्ट्रहित में कार्य करता रहूंगा। यह पुरस्कार मुझे और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा देता है। यह सम्मान न केवल राठौड़ की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि एक प्रेरणा है उन सभी जनप्रतिनिधियों के लिए जो लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए समर्पित हैं। इसी प्रकार पी पी चौधरी ने भी यह पुरस्कार अपने लोकसभा के आम जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित किया।

………………..

संसद रत्न पुरस्कार 2025, मदन राठौड़ राज्यसभा सांसद, पी पी चौधरी पाली सांसद, वन नेशन वन इलेक्शन समिति, संसद में प्रश्न और बहस, मदन राठौड़, पी पी चौधरी, सांसद रत्न अवार्ड, राजस्थान भाजपा, राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद, संसदीय कार्य, One Nation One Election, संसद पुरस्कार, #MadanRathore, #PPChoudhary, #SansadRatnaAward, #RajasthanNews, #BJPRajasthan, #Parliament2025, #SanskritikSamman, #OneNationOneElection,

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com