आश्रम वेब सीरीज फेम त्रिधा चौधरी का जयपुर में बड़ा खुलासा, सो-लॉन्ग वैली फिल्म के प्रमोशन पर मीडिया के सामने…

आश्रम वेब सीरीज फेम त्रिधा चौधरी का जयपुर में बड़ा खुलासा, सो-लॉन्ग वैली फिल्म के प्रमोशन पर मीडिया के सामने…

लोग जपनाम से करते हैं बात की शुरुआत, आश्रम वेब सीरीज से मिला फेम: त्रिधा चौधरी

अपकमिंग फिल्म सो-लॉन्ग वैली के प्रमोशन पर जयपुर में पत्रकारों से रू-ब-रू हुईं त्रिधा

फिल्म में निभाया पुलिस का किरदार, अभिनेत्री त्रिधा ने कहा – “वर्दी के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है”

सह अभिनेता विक्रम कोचर बोले – “पहली बार टैक्सी ड्राइवर बना, यह किरदार मेरे लिए एक नया चैलेंज था”

मीडिया के सवाल के जवाब में कहा अभी करियर की शुरुआत लेकिन मेरा एक ड्रीम रोल है वो करना चाहती हूं…

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, (dusrikhabar.com)। आश्रम’ वेब सीरीज़ से मशहूर हुईं अभिनेत्री त्रिधा चौधरी अपनी आने वाली फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचीं। उनके साथ फिल्म के को-एक्टर विक्रम कोचर और लेखक-निर्देशक मान सिंह भी मौजूद थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान त्रिधा ने मीडिया से बातचीत में अपने किरदार, लोकप्रियता और फिल्म की थीम पर खुलकर बातें कीं।

Ashram webseries fame Tridha Choudhary, Vikram Kochar's big disclosure in Jaipur, in front of media on promotion of So-Long Valley film... Solong Valley director Man Singh

फिल्म सो-लॉन्ग के प्रमोशन पर जयपुर में अभिनेत्री त्रिधा चौधरी, सह अभिनेता विक्रम कोचर और निदेशक मान सिंह

त्रिधा ने बताया कि उन्हें अब भी लोग ‘आश्रम’ के किरदार साधवी माता से पहचानते हैं। “जब भी घर से बाहर निकलती हूं तो लोग “जपनाम” कहकर अभिवादन करते हैं। एक्टर के लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है, जब उसे दर्शक उसके अभिनय और किरदार से पहचानें”। उन्होंने आगे बताया कि वे सो-लॉन्ग वैली फिल्म में  पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं और यह किरदार उनके लिए एक नया अनुभव रहा। “ पुलिस की वर्दी एक जिम्मेदारी भी साथ लाती है। डायरेक्टर ने मुझ पर विश्वास किया, यह मेरे लिए गर्व की बात है,” मैंने सामाजिकता के साथ इस रोल पूरी तरह से निभाने की कोशिश की है।

Ashram webseries fame Tridha Choudhary made a big disclosure in Jaipur, in front of the media during the promotion of So-Long Valley film...

आश्रम सीरिज में साधवी का किरदार था जिसमें कई सारी उलझने थीं, मुझे लगा था ये किरदार निभाना बहुत टेड़ा काम होगा लेकिन मैंने इसके लिए खूब मेहनत की और दर्शकों ने उस किरदार को बहुत प्यार दिया। अब नई फिल्म में सामाजिक सरोकर के साथ एक जिम्मेदारी निभा रही हूं।

मैं अपने किरदार में पुलिस कॉप सुमन नेगी का किरदार निभा रही हूं। इसमें मैं पर्सनल लाइफ में डिस्ट्रेक्टेड हूं, लेकिन वर्दी पहनने के बाद जिम्मेदारी आ जाती है। मैंने साउथ में बांग्ला में कई सारी फिल्में की हैं। अब मैं कॉमेडी भी करूंगी, इस साल आपको कॉमेडी रोल में नजर आउंंगी।

उन्होंने दूसरी खबर न्यूज एडिटर विजय श्रीवास्तव के सवाल कि आपका ड्रीम रोल क्या है, का जवाब देते हुए अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने कहा कि मैं एक बार स्पाय का रोल करना चाहती हूं। मैं स्पाय थ्रिलर करना चाहती हूं क्योंकि आजकल लोगों को लगता है कि अच्छी कद काठी होगी तभी एक्शन रोल कर पाएंगे लेकिन मैं ऐसा नहीं मानती, तो ड्रीम रोल की बात करें तो एक बार स्पाय का रोल मैं निभाना चाहती हूं।

Ashram webseries fame Tridha Choudhary, Vikram Kochar's big disclosure in Jaipur, in front of media on promotion of So-Long Valley film... Solong Valley director Man Singh

फिल्म सो-लॉन्ग के प्रमोशन पर जयपुर पहुंचे कलाकार, अभिनेत्री त्रिधा चौधरी, सह अभिनेता विक्रम कोचर और निदेशक मान सिंह

vikram kocharवहीं अभिनेता विक्रम कोचर ने कहा कि ‘सो लॉन्ग वैली’ में उनका टैक्सी ड्राइवर का किरदार अब तक के सभी रोल्स से अलग है। “इसमें हरियाणा और यूपी से आए ड्राइवरों की असल ज़िंदगी के संघर्ष दिखाए गए हैं, जो मनाली जैसे इलाकों में अपने रीजन और भाषा को लेकर संघर्ष करते हैं।

” मेरे लिए यह रोल काफी चैलेंजिंग था लेकिन मैंने उसे निभाया, दर्शकों को भी ये किरदार बेहद पसंद आएगा मुझे ऐसी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि फिल्म डंकी थोड़ी और चलती तो अच्छा लगता।

इन दिनों फिल्मों में महत्वपूर्ण और असरदार किरदार ऑफर हो रहे हैं ये मेरे लिए और मेरे फोलोवर्स के लिए अच्छी बात है। 

Ashram webseries fame Tridha Choudhary, Vikram Kochar's big disclosure in Jaipur, in front of media on promotion of So-Long Valley film... Solong Valley director Man Singh

फिल्म सो-लॉन्ग के प्रमोशन पर जयपुर में अभिनेत्री त्रिधा चौधरी, सह अभिनेता विक्रम कोचर और निदेशक मान सिंह फुर्सत के पलों में

Man singh film directorफिल्म के निर्देशक मान सिंह ने कहा कि यह फिल्म आम लोगों की असल जिंदगी से प्रेरित है। “पहाड़ जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही रहस्यमयी भी।

फिल्म में भी पहाड़ों के भीतर छुपे गहरे राज धीरे-धीरे सामने आएंगे,” उन्होंने कहा। कैब चालक और डिलीवरी बॉय की अपनी कहानी है इस फिल्म में, उन्हें लगेगा कि ये तो मेरे साथ अक्सर होता है।

डंकी औरर बड़ी सक्सेसफुल होती तो अच्छा लगता। उससे शायद रूकने का समय नहीं मिलता, सांस लेने का समय नहीं मिलता।

————

त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, सो लॉन्ग वैली, मान सिंह, आश्रम वेब सीरीज, बॉलीवुड न्यूज, जयपुर प्रमोशन, हिंदी फिल्में 2025, #TridhaChoudhury, #SoLongValley, #VikramKocchar, #ManSingh, #BollywoodNews, #FilmPromotion, #JaipurEvents, #HindiCinema2025, #AashramFame, #NewMovieLaunch,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com