
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से अचानक दिया इस्तीफा…
74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 2027 तक था, लेकिन स्वास्थ्य प्राथमिकता बनी वजह
मानसून सत्र के बीच पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति बने
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जताया आभार, डॉक्टरी सलाह को बताया कारण
विजय श्रीवास्तव,
नई दिल्ली।(durikhabar.com)। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 74 वर्षीय धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए त्यागपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि डॉक्टरी सलाह के मद्देनज़र वे स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं।
राष्ट्रपति को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा, “स्वास्थ्य की प्राथमिकता और डॉक्टरी सलाह के चलते मैं तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहा हूं।” उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल का भी आभार जताया।
धनखड़ ने 2022 में भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 528 मतों से हराकर यह पद हासिल किया था।
वर्तमान में संसद का मानसून सत्र जारी है और धनखड़ राज्यसभा के सभापति होने के नाते इस सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे। सत्र के बीच में इस्तीफा देने वाले वे पहले उपराष्ट्रपति बन गए हैं।
राज्यसभा के पदेन सभापति उपराष्ट्रपति धनखड़ा का इस्तीफा
भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं, यानी वे राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन करते हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद जब तक नया उपराष्ट्रपति नियुक्त नहीं होता, तब तक राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन उपसभापति करेंगे।
संविधान के अनुच्छेद 91 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का पद रिक्त होने की स्थिति में राज्यसभा के उपसभापति को कार्यकारी सभापति (Acting Chairman) की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। वर्तमान में यह पद हरिवंश नारायण सिंह के पास है। हालांकि, उनका कार्यकाल भी इसी महीने समाप्त होने जा रहा है, जिससे राज्यसभा में अध्यक्षीय भूमिका को लेकर अस्थायी स्थिति बन गई है।
कौन कब रहा भारता का उपराष्ट्रपति
हाल ही में उत्तराखंड में हुई थी तबीयत नासाज
25 जून को उत्तराखंड के नैनीताल में एक कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। वे कुमाऊं विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद बाहर निकलते समय वे पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल के कंधे पर हाथ रखकर भावुक हो गए और गले लगकर रो पड़े।
इसके कुछ ही क्षणों बाद उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। तत्काल स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें नैनीताल स्थित राजभवन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच की।
यह पहला मामला नहीं था जब धनखड़ को ऐसी परेशानी हुई हो। इससे पहले 9 मार्च 2025 को भी उन्हें सीने में दर्द के कारण AIIMS दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद उन्हें 12 मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
———————–
#JagdeepDhankhar, #VicePresidentResignation, #IndianPolitics, #राजनीति, #उपराष्ट्रपति, #BreakingNews, #ParliamentSession, #HealthReason, vice president resignation, jagdeep dhankhar, vice president health reasons, parliament monsoon session, rajya sabha chairman, vice president of india, resignation from vice president post, vice president dhankhar