
आज का पंचांग और भाग्यफल: मंगलवार, 22 जुलाई 2025
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक: 22 जुलाई 2025 | व्रत पर्व: भौम प्रदोष व्रत, दूसरा मंगल गौरी व्रत
विशेष योग: ध्रुव और व्याघात योग का प्रभाव | राहुकाल: दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक
दिनांक – 22 जुलाई 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वादशी रहेगी प्रातः 07:05 तक तत्प्श्चात त्रयोदशी
नक्षत्र – मृगशिरा रहेगा 23जुलाई प्रातः 04:39 तक तत्प्श्चात आर्द्रा
योग – ध्रुव योग रहेगा दोपहर 03:32 तक तत्प्श्चात व्याघात योग
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 05:37
सूर्यास्त – 19:18
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – दूसरा मंगल गौरी व्रत, भौम प्रदोष व्रत
read also:धमाका, चीखें और मलबा… तस्वीरों में देखें बांग्लादेश विमान हादसे का मंजर, अब तक 20 की मौत
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1 – आज लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। आय में बढोत्तरी होने से मन प्रसन्न रहेगा। करियर-कारोबार में कोई बड़ी डील हासिल हो सकती है। छात्रों के लिए परीक्षा में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
भाग्यांक 2 – आज भाग्य आपके साथ है। कार्यक्षेत्र में नया अनुभव आपको मिलेगा। निवेश के मामलों में आपको आज के दिन थोड़ा सा संभलकर रहना होगा। आपको किसी गलती के लिए दूसरे से माफी भी मांगनी पड़ सकती है।
read also:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से अचानक दिया इस्तीफा…
भाग्यांक 3 – आज का दिन व्यापार के दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा। कोई अच्छी डील होने से आपका आर्थिक बोझ कुछ कम होगा। वैवाहिक जीवन में साथी का अच्छा साथ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ किसी बिजनेस की प्लानिंग करेंगे। निवेश करने से बचना होगा नहीं तो आर्थिक हानि हो सकती है।
भाग्यांक 4 – आज के दिन आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा। नए काम के लिए आपको किसी की मदद की जरूरत पड़ सकती है। परिवार में संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यात्रा का योग बन सकता है।
भाग्यांक 5 – आज सफलता और धन वृद्धि का दिन है। विद्यार्थियों की किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। विदेश से शिक्षा प्राप्त करने के लिए आज फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। धार्मिक यात्रा करनी पड़ेगी।
read also:मुंबई में एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला
भाग्यांक 6 – आज भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है जिससे लाभ के कुछ मौकों में वृद्धि हो सकती है। लेकिन अगर आपने वाहन की खरीदारी में जल्दबाजी दिखाई, तो कोई गड़बड़ी हो सकती है। कहीं भी बिना सोके समझे निवेश करने से बचें।
भाग्यांक 7 – आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहेगा। जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उनको आज के दिन कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि का दिन है। आज के दिन आपको अपनी माता-पिता के साथ बैठकर बाते करना अच्छा रहेगा।
भाग्यांक 8 – आज आत्मविश्वास में वृद्धि होगी जिससे कई दिनों का काम एक पल में ही पूरा हो सकता है। मार्केटिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के वेतन में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा, नहीं तो कोई गंभीर बीमारी हो सकती है। निवेश के लिए किसी योजना का हिस्सा बनेंगे।
भाग्यांक 9 – आज नौकरीपेशा लोगों को किसी कानूनी मामले में राहत मिल सकती है। व्यापार में धन लाभ के अवसरों के योग है। छात्रों के परीक्षा के परिणाम आएंगे।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें
read also:यूपी के सियासी गलियारों से बड़ी खबर, CM योगी से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की मुलाकात ट्रेंडिंग
#आजकापंचांग, #भाग्यांकफल, #दैनिकराशिफल, #मंगलवारपंचांग ,#पूनमगौड़ज्योतिष, #JyotishAdvice, #TodayPanchang, #Numerology2025, #दैनिकभाग्यफल, , भाग्यांक राशिफल, मंगलवार का राशिफल, आज का राहुकाल, आज का नक्षत्र, शूल योग, भरणी नक्षत्र, ज्योतिषीय भविष्यफल