
गीतांजली हॉस्पिटल में मेवाड़ की पहली राष्ट्रीय स्तरीय ओब्स-गायनी वर्कशॉप सम्पन्न…
देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टरों और मेडिकल शिक्षकों ने लिया कार्यशाला में भाग
प्रोटोकॉल-आधारित स्किल्स, प्रसवोत्तर रक्तस्राव और एंडोस्कोपी पर हुए व्यावहारिक सत्र
डिवीजनल कमिश्नर प्रज्ञा केवलरमानी ने गीतांजली की सेवाओं की सराहना की
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा मेवाड़ क्षेत्र की पहली राष्ट्रीय स्तरीय ओब्स एंड गायनी कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में एंडोस्कोपी, PPH (प्रसवोत्तर रक्तस्राव) और PICSEP (प्रोटोकॉल आधारित क्लीनिकल स्किल्स) जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर चिकित्सकीय व्यावहारिक सत्र और संवाद आयोजित हुए।
इस कार्यशाला में देशभर से प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ, मेडिकल शिक्षक और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन में FOGSI की पश्चिमी क्षेत्र उपाध्यक्ष डॉ. कोमल चव्हाण, गीतांजली मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. संगीता गुप्ता, UOGS सचिव डॉ. प्रदीप बंदवाल, GIMSR जयपुर की विभागाध्यक्ष डॉ. लीला व्यास, कार्यशाला की अध्यक्षा डॉ. मधुबाला चौहान, सह-अध्यक्षा डॉ. अंजना वर्मा तथा वैज्ञानिक समिति की प्रमुख डॉ. नलिनी शर्मा मंच पर उपस्थित रहीं।
सत्रों में डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. अनुपमा हाडा और डॉ. शब्दिका कुलश्रेष्ठ ने भी महत्वपूर्ण तकनीकी योगदान दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर की डिवीजनल कमिश्नर सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी उपस्थित रहीं। उन्होंने कार्यशाला को सराहनीय बताते हुए कहा कि “इस तरह के शैक्षणिक आयोजन चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और नवाचार को मजबूत करते हैं। गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है।”
कार्यशाला का उद्देश्य
-
स्त्री एवं प्रसूति विज्ञान में आधुनिक तकनीकों की जानकारी साझा करना।
-
रेजिडेंट डॉक्टरों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना।
-
प्रसव संबंधी आपात स्थितियों (जैसे PPH) से निपटने के लिए मानकीकृत प्रोटोकॉल पर प्रशिक्षित करना।
-
एंडोस्कोपी और लैप्रोस्कोपी जैसे नवाचारों पर विस्तार से चर्चा।
कार्यशाला का समापन डॉ. अंजना वर्मा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन गीतांजली हॉस्पिटल की ओर से चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।
————–
Geetanjali Hospital Udaipur, Obs & Gynae Workshop, Mewar Medical Event, Endoscopy Training Rajasthan, PPH Management, Medical Workshop Udaipur, Gynaecology Workshop India, #गीतांजलीहॉस्पिटल, #O&GWorkshop, #एंडोस्कोपी, #PPHप्रशिक्षण, #उदयपुरन्यूज़, #मेडिकलइवेंट, #गायनीविज्ञान, #राजस्थानचिकित्सा