जयपुर के ऐतिहासिक धरोहरों को नया जीवन : प्रमुख शासन सचिव ने दिए संरक्षण और आधुनिकीकरण के निर्देश

जयपुर के ऐतिहासिक धरोहरों को नया जीवन : प्रमुख शासन सचिव ने दिए संरक्षण और आधुनिकीकरण के निर्देश

अल्बर्ट हॉल, हवामहल और जंतर-मंतर का निरीक्षण, संग्रहालयों में डिस्प्ले को बनाया जाएगा अधिक जीवंत और आधुनिक

प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति, पुरातत्व एवं संग्रहालय राजेश यादव ने अल्बर्ट हॉल, हवामहल और जन्तर मन्तर का किया निरीक्षण

राजस्थान की शानदार कला, संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व की पुरा कलाकृतियों का हो संरक्षण

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव (पर्यटन, कला एवं संस्कृति, पुरातत्व एवं संग्रहालय) राजेश यादव ने शुक्रवार को जयपुर के तीन प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों — अल्बर्ट हॉल, हवामहल और जंतर-मंतर — का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़, निदेशक (पुरातत्व एवं संग्रहालय) पंकज धरेन्द्र, आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ प्रतिभा डोटासरा, और पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक (विकास) आनंद त्रिपाठी मौजूद रहे।

New life to the historical heritage of Jaipur: Principal Secretary to the Government gave instructions for conservation and modernization

Principal Secretary Tourism, Art and Culture, Archeology and Museum Rajesh Yadav, Tourism Commissioner Rukmani Riyar, Additional Director (Development), Tourism Anand Tripathi,Director of Archaeology and Museum Pankaj Dharendra, Additional Chief Executive Officer Amer Development and Management Authority Pratibha Dotasara

अल्बर्ट हॉल को मिलेगा भव्य रूप, संग्रहालय में होगा 18 हजार पुरा सामग्री का आधुनिक डिस्प्ले

राजेश यादव ने संग्राहल की महत्वपूर्ण कलाकृतियों का गहनता से अवलोकन करते हुए उनके संरक्षण और उनके प्रदर्शन की भव्यता बढ़ाने के कई सुझाव दिए। उन्होंने अल्बर्ट हॉल के तहखाने, स्टोर का निरीक्षण किया और वहां पुरानी पेटिंग्स, अस्त्र शस्त्र, औजार, मूर्तियों, पुराने बर्तन और कला कृतियों के किये जा रहे पुनर्जीवन कार्य का अवलोकन किया।

New life to the historical heritage of Jaipur: Principal Secretary to the Government gave instructions for conservation and modernization

निरीक्षण की शुरुआत अल्बर्ट हॉल से करते हुए राजेश यादव ने कहा कि यहां संग्रहित राजस्थान की अद्वितीय पुरा कलाकृतियों और ऐतिहासिक धरोहरों को आधुनिक तकनीक और प्रकाश व्यवस्था के साथ जीवंत किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संग्रहालय की सभी दीर्घाओं में उपयुक्त लाइटिंग की जाए और संग्रहालय को एक भव्य रूप दिया जाए।

उन्होंने IGNCA नई दिल्ली द्वारा किए जा रहे संरक्षण कार्यों की सराहना करते हुए, तहखाने में रखी मूर्तियां, अस्त्र-शस्त्र, पेटिंग्स और औजारों के द्वितीय चरण के संरक्षण की कार्ययोजना को गति देने को कहा।
इसके अतिरिक्त, राइटअप इंफॉर्मेशन QR कोड को अपडेट करने, संग्रहालय परिसर में CCTV कैमरे लगाने, बगीचों की फूलवारी विकसित करने, म्यूजियम हिस्ट्री बुक छपवाने और स्टोन बेंच लगाने के भी निर्देश दिए।

विशेष बात: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा अल्बर्ट हॉल के जीर्णोद्धार हेतु 25 करोड़ रुपये का बजट पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है।

New life to the historical heritage of Jaipur: Principal Secretary to the Government gave instructions for conservation and modernization

हवामहल में पेंटिंग्स और साईनेज से बढ़ेगा पर्यटकों का आकर्षण

प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति, पुरातत्व एवं संग्रहालय राजेश यादव ने हवामहल का निरीक्षण करते हुए वहां प्रदर्शनी कक्ष में पर्यटकों के आकर्षण हेतु पेंटिंग या स्कल्पचर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़ी चौपड़ स्थित हवामहल के ऊपरी एवं पुरोहित जी के कटले के ऊपर बनी छतरियों में पेंटिंग के कार्यों का संरक्षण करने के निर्देश दिए।

राजेश यादव ने बड़ी चौपड़ से चाँदी की टकसाल जाने वाली वाली सड़क पर हवामहल के अन्दर प्रवेश रास्ते के साइन बोर्ड (Signage) लगवाये जाने के निर्देश दिए। जिससे पर्यटकों को सुविधा रहेगी और पर्यटकों की संख्या में और अधिक वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने हवामहल स्थित आयुर्वेद भवन में लगे स्कल्पचर्स को टफनग्लास से कवर किये जाने के निर्देश दिए।

New life to the historical heritage of Jaipur: Principal Secretary to the Government gave instructions for conservation and modernization

Principal Secretary Tourism, Art and Culture, Archeology and Museum Rajesh Yadav, Tourism Commissioner Rukmani Riyar

जंतर-मंतर में पहले व्याख्या केंद्र, फिर यंत्रों का अवलोकन — सर्कुलेशन प्लान होगा लागू

जंतर-मंतर का निरीक्षण करते हुए राजेश यादव ने कहा कि यहां पर्यटकों को पहले व्याख्या केंद्र (Interpretation Centre) में लाया जाए, जहां ऑडियो-विजुअल माध्यम से यंत्रों की कार्यप्रणाली को समझाया जाए। ताकि जब पर्यटक भौतिक रूप से यंत्रों को देखें तो उन्हें यंत्रों की कार्यप्रणाली सरलता से समझ में आ सके। उन्होंने संबंध में गाईड्स के साथ मीटिंग कर सम्पूर्ण जानकारी से अवगत करवायाने के निर्देश दिए।

राजेश यादव ने व्याख्या केन्द्र (इन्टरप्रिटेशन सेन्टर) में लगी एलईडी टीवी के स्थान पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान क्षेत्र (गार्डन एरिया) को अधिक आकर्षक बनाने के भी निर्देश दिये।

 

————-

Rajesh Yadav, Albert Hall Inspection, Hawa Mahal Conservation, Jantar Mantar Interpretation Centre, Rajasthan Archaeology, Tourist Places Jaipur, Museum Updates, Hawa Mahal Painting Conservation, QR Code Museum, IGNCA Conservation Work

#राजेशयादव, #अल्बर्टहॉल,#हवामहल,#जंतरमंतर,#राजस्थानपर्यटन,#जयपुरसंग्रहालय,#कला_संस्कृति,#पुरातत्व_संरक्षण,#संग्रहालय_विकास,#IGNCA,#दियाकुमारी,#सांस्कृतिकधरोहर,#पर्यटनविकास,#MuseumRenovation,#HeritageWalk,#JaipurTourism,#SmartMuseum,#राजस्थानसरकार,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com