दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव: अमित शाह देंगे युवाओं को बड़ी सौगातें, भाजपा नेताओं की लगेगी क्लास…!

दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव: अमित शाह देंगे युवाओं को बड़ी सौगातें, भाजपा नेताओं की लगेगी क्लास…!

दादिया में गुरुवार को सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन

8 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, किसानों को ऋण और माइक्रो एटीएम का वितरण

श्वेत क्रांति 2.0 के अंतर्गत पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकार से समृद्धि की दिशा में राज्य को नई सौगातें

भाजपा नेताओं की एयरपोर्ट पर भी क्लास लगने की आशंका

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर (dusrikhabar.com)। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में जयपुर जिले के दादिया ग्राम में गुरुवार, 17 जुलाई को सहकार एवं रोजगार उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

amit shah

इस कार्यक्रम में ‘सहकार से समृद्धि’ के मंत्र को साकार करते हुए सहकारिता क्षेत्र की कई नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। शाह किसानों, महिलाओं और ग्रामीण समुदाय के आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों की घोषणाएं करेंगे। जानकार सूत्रों की मानें तो आज भाजपा नेताओं की क्लास भी लगना तय है, अमित शाह प्रदेश की कुछ राजनीतिक गतिविधियों से नाराज बताए जा रहे हैं जिसके चलते वो गुरुवार को एयरपोर्ट पर या कार्यक्रम के बाद लंच के दौरान भाजपा ने आला नेताओं की क्लास भी ले सकते हैं। 

read also:17 जुलाई 2025 का पंचांग और भाग्यांक: जानिए आज का दिन किसके लिए रहेगा खास?

8 हजार युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

राज्य सरकार द्वारा रोजगार उत्सवों की श्रृंखला में इस बार युवाओं को बड़ी राहत दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह 8000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे, जो विभिन्न विभागों में रोजगार प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह आयोजन राज्य के युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

श्वेत क्रांति 2.0 की शुरुआत और माइक्रो एटीएम वितरण

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को 12 करोड़ रुपये का ऋण वितरित करेंगे। साथ ही, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2346 माइक्रो एटीएम प्रदान किए जाएंगे। श्वेत क्रांति 2.0 के तहत पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की भी लॉन्चिंग होगी, जिससे दुग्ध उत्पादकों को डिजिटल सुविधा और पारदर्शिता मिलेगी।

read also:पूर्व मंत्री सुरेंद्र व्यास का सनसनीखेज दावा, ‘पायलट गहलोत और राहुल व इंदिरा गांधी को लेकर बड़े खुलासे’

इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और फ्लैग-ऑफ समारोह

शाह द्वारा अन्न भंडारण योजना के अंतर्गत निर्मित 24 गोदामों और 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही, पुलिस बलों के लिए 100 ट्रूप कैरियर और वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

दादिया में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव राजस्थान की ग्रामीण और युवा शक्ति को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है। यह आयोजन न केवल युवाओं को रोजगार देगा, बल्कि सहकारिता के माध्यम से गांव, किसान और महिला सशक्तिकरण को भी नई ऊंचाई प्रदान करेगा।

read also:अजमेर में दिया कुमारी ने दिव्यांग बच्चों संग बिताए आत्मीय पल, समाज में समावेश की रखी मिसाल…

मुख्यमंत्री ने बुधवार को लिया समारोह स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा

इससे पूर्व बुधवार शाम मुख्यमंत्री ने दादिया ग्राम में पहुंचकर समारोह स्थल का मौका मुआयना किया और चूंकि बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री ने समारोह में आने वाले आगंतुकों और जनता के लिए माकूल व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, सांसद मदन राठौड, सीपी जोशी, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा और आरसीडीएफ की प्रबंधक एवं प्रशासक वरिष्ठ आईएएस श्रुति भारद्वाज सहित संबंधित उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

read also: मानसून Live हिमाचल में अब-तक 106 की मौत, ₹818 करोड़ का नुकसान: बिहार में बिजली गिरने से 20 की जान गई; अमरनाथ यात्रा दिनभर के लिए रुकी

ताजा अपडेट 11.10AM

कब कहां पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

  • दोपहर 12 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट 
  • दोपहर 12.30 बजे एयरपोर्ट से हैलिकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचेंगे शाह यहां पुलिस 100 वाहनों का लोकार्पण और सहकारिता प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन
  • दोपहर 12.50 बजे कार्यक्रम के मंच पर आएंगे अमित शाह 24 अन्न भंडारण और 64 मिलेट्स आउटलेटस का करेंगे लोकार्पण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण वितरण, सरकारी नौकरी में चुने गए उम्मीदवारों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र,
  • दोपहर 2 बजे शुरु होगा अमित शाह का संबोधन 
  • दोपहर 2.30  बजे भाजपा नेताओं के साथ लंच पर चर्चा होगी जिसमें राजस्थान के राजनीतिक सिनेरियो पर नेताओं की लगेगी क्लास 
  • दोपहर 3 बजे एयरपोर्ट के लिए हैलिकॉप्टर से होंगे रवाना 
  • एयरपोर्ट से दोपहर 3.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली होंगे रवाना 

 


Amit Shah Dadiya Visit, Bhajanlal Sharma Employment Scheme, Rajasthan Sahakar Utsav, Youth Appointment Letters Rajasthan, PDCS Online Registration, White Revolution 2.0, Cooperative Movement India, Micro ATM Distribution, Rajasthan Employment Drive, #AmitShah, #BhajanlalSharma, #SahkarUtsav, #RajasthanJobs, #WhiteRevolution2, #PDCSLaunch, #YouthEmpowerment, #MicroATMs, #EmploymentRajasthan, #DadiyaEvent

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com