
दूसरी खबर पर भविष्यवाणी सटीक, भाजपा की बताई थीं 118 सीटें…
राजस्थान-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के दिए थे नम्बर
पंडित सत्यनारायण शर्मा ने की थी भाजपा की तीनों राज्यों में जीत की भविष्यवाणी
विजय श्रीवास्तव।
जयपुर। राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर उत्साह का माहौल है। प्रदेशभर में चुनावों के बाद एग्जिट पोल भी हालांकि भाजपा की जीत की बात कर रहे थे तो कुछ कांग्रेस की सरकार के पक्ष में नजर आ रहे थे। ऐसे में दूसरी खबर न्यूज के जरिए जयपुर स्थित चाकसू विधानसभा क्षेत्र के ज्योतिष पंडित सत्यनारायण शर्मा ने न सिर्फ राजस्थान में बल्कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की प्रचंड जीत के आंकड़े पहले ही बता दिए थे।
यह भी पढ़ें:राजस्थान, एमपी, छग और तेलंगाना में किसकी सरकार ?
यकायक बढ़ी पंडित सत्यनारायण शर्मा की प्रसिद्धि

ज्योतिष पंडित सत्यनारायण शर्मा
पंडित सत्यनारायण शर्मा ने कहा था राजस्थान में भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी तो कांग्रेस को 40-42 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी। पंडित सत्यनारायण शर्मा ने राजस्थान सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनने का दावा किया था जो कि उनके द्वारा बताए आंकड़ों पर खरा उतरा है। अब पंडित सत्यनारायण शर्मा की सभी भविष्यवाणियां खरी उतरने के बाद उनसे मिलने वालों की गर्माइश बढ़ गई है। चुनावों में अपने सटीक आंकलन के चलते पंडित सत्यनारायण शर्मा से भाजपा के कई नेता फोन पर मिलने का समय लेकर अपने भविष्य का गणित जानने में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें:गहलोत ने ली हार की जिम्मेदारी, इस्तीफे से पहले बोले ये बड़ी बात…
इतने सटीक आंकड़े सिर्फ दूसरी खबर पर
आपको बता दें कि पंडित सत्यनारायण शर्मा ने राजस्थान में भाजपा की 118-122 सीटों का दावा किया था तो एमपी में भाजपा की 130 से 138 सीटों की और कांग्रेस की 80-83सीटों पर जीत की बात कही थी जो कि बिल्कुल सही साबित हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस की सरकार का नेता दम भर रहे थे और खुद भाजपा के नेताओं को भी विश्वास नहीं था कि वहां पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बना लेगी, पंडित सत्यनारायण शर्मा की ये भविष्यवाणी भी सही साबित हुई। भाजपा की छत्तीसगढ़ में 55-65सीटों पर जीत तो कांग्रेस की 30-32 सीटों पर आने का दावा किया था। ऐसे मेंभजन पंडित सत्यनारायण शर्मा की तीनों भविष्यवाणी भाजपा के लिए सही साबित हुई हैं। वहीं कांग्रेस के लिए भी एकदम सटीम आंकड़े पंडित सत्यनारायण शर्मा ने सिद्ध हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:तीन राज्यों में जीत ने दी 2024 में हैट्रिक की गारंटी…!
भजनलाल और गोपाल शर्मा ने लिए आशीर्वचन

सिविल लाइन्स से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा

सांगानेर से भाजपा विधायक भजनलाल शर्मा
जीत के बाद सांगानेर से भाजपा नेता भजनलाल शर्मा और सिविल लाइन्स से भाजपा के गोपाल शर्मा ने दूसरी खबर से बात करते हुए कहा कि यह जीत भाजपा के साथ जनमानस की है।
पंडित सत्यनारायण शर्मा का आभार जताते हुए भजनलाल शर्मा और गोपाल शर्मा ने आशीर्वचन मांगे।