अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में गीतांजली मेडिकल कॉलेज के डॉ. ऋषि शर्मा को मिला सम्मान

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में गीतांजली मेडिकल कॉलेज के डॉ. ऋषि शर्मा को मिला सम्मान

गीतांजली मेडिकल कॉलेज का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम

ICU रिसर्च पर दिए सत्र को मिली वैश्विक सराहना

Bronchopulmonary World Congress 2025 में डॉ. ऋषि शर्मा को मिला Faculty Medal और Life Fellow Membership

उदयपुर, (dusrikhabar.com)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। संस्थान के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ऋषि कुमार शर्मा को 3rd Bronchopulmonary World Congress 2025 एवं Conference on Comprehensive Critical Care (दिल्ली) में Faculty Medal और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

read also:कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय: राजस्थान को ग्लोबल मेडिकल टूरिज्म हब बनाने की तैयारी…

इस प्रतिष्ठित चिकित्सा सम्मेलन में भारत सहित दुनिया भर से 1300 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. शर्मा ने गंभीर रोगियों की देखभाल, नई क्लिनिकल गाइडलाइंस और आईसीयू में संक्रमण और सतर्कता विषय पर सशक्त प्रस्तुति दी, जिसे चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा व्यापक सराहना प्राप्त हुई।

सम्मेलन में डॉ. ऋषि कुमार शर्मा की विशेषज्ञता को देखते हुए उन्हें UAPM (United Association of Pulmonary Medicine) की ओर से Life Fellow Member की उपाधि भी प्रदान की गई, जो उनके चिकित्सा क्षेत्र में दीर्घकालीन योगदान को सम्मानित करती है।

read also: ‘उदयपुर फाइल्स’ पर विवाद गहराया: मौलाना अरशद मदनी I&B मंत्रालय, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला…!

डॉ. ऋषि शर्मा द्वारा संचालित सत्र ICU में संक्रमण की जटिलताओं और उसके समाधान पर आधारित था, जो मेडिकल फील्ड में रिसर्च और क्लिनिकल प्रैक्टिस दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ।

यह सम्मान न केवल डॉ. ऋषि शर्मा की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि गीतांजली मेडिकल कॉलेज की वैश्विक अकादमिक गुणवत्ता, वैज्ञानिक अनुसंधान में भागीदारी और पल्मोनरी मेडिसिन में अग्रणी भूमिका का प्रतीक भी है।

——————————————–

Geetanjali Medical College Udaipur, Dr. Rishi Sharma Award, Bronchopulmonary World Congress 2025, Critical Care Conference Delhi, Faculty Medal Pulmonary Medicine, ICU Infection Guidelines, UAPM Life Fellow Member, International Recognition Indian Doctor, Pulmonary Expert India, Geetanjali Hospital Achievements, #DrRishiSharma #GeetanjaliMedicalCollege #BronchopulmonaryCongress2025 #CriticalCareConference #ICUResearch #PulmonaryMedicine #FacultyMedal #InternationalRecognition #UdaipurDoctors #UAPM #GeetanjaliExcellence

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com